इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Apple AirPods 3rd Generation : Apple ने पिछले महीने 14 सितंबर को अपना Apple Mega Event ऑर्गेनाइज किया था। वहीं बीते सोमवार (18 अक्टूबर ) को Apple ने अपने ‘Unleashed’ इवेंट में नए AirPods (3rd Generation) लॉन्च किए है इसमें बेहतर एर्गोनॉमिक्स उपलब्ध कराए गए हैं।
नेक्स्ट जनरेशन AirPods वायरलेस चार्जिंग केस के साथ आते हैं जो कि Apple के MagSafe को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, Apple AirPods (3rd Generation) में पिछले मॉडल की तरह – हैंड्स-फ्री ‘Hey Siri’ वॉयस असिस्टेंट फीचर शामिल है।
Also Read : Realme ने लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच जानिए इसके खास फीचर्स
Apple AirPods में सबसे अधिक ध्यान देने वाला बदलाव यह है कि इसका डिजाइन AirPods Pro जैसा है। ये ईयरबड्स प्रेशर कंट्रोल के लिए फोर्स सेंसर के साथ आते हैं। यह ठीक वैसे ही हैं जैसा AirPods Pro में दिए गए हैं। इसके अलावा, AirPods 3 में पिछले मॉडल की तरह – हैंड्स-फ्री ‘Hey Siri’ वॉयस असिस्टेंट फीचर शामिल है।
Apple ने FaceTime कॉल के लिए फुल एचडी वॉयस क्वालिटी देने के लिए AAC-ELD कोडेक का सपोर्ट दिया है। नए AirPods में एक स्किन-डिटेक्ट सेंसर भी शामिल है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह पता लगा लेता है कि ईयरबड्स कान में हैं या जेब में या टेबल पर हैं। और हटाए जाने पर यह प्लेबैक को रोक देता है।
भारत में Apple AirPods (3rd Generation) की कीमत 18,500 रुपये है। और यह Apple Apple India Online Store पर से सोमवार से ऑर्डर किया जा सकेगा और मंगलवार 26 अक्टूबर से ये सेल पर जाएंगे। अमेरिका में नए AirPods 179 डॉलर (लगभग 13,500 रुपये) में उपलब्ध होंगे। इन्हें 26 से अधिक अन्य देशों और क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
(Apple AirPods 3rd Generation)
Also Read : Tata Punch launch : कीमत 5.49 लाख रुपये, माइलेज भी शानदार
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…