इंडिया न्यूज़, Apple Bug Bounty Program: आप सभी Bug Bounty प्रोग्राम से तो परिचित ही होंगे। इस प्रोग्राम के तहत कई बड़ी टेक कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम में किसी खामी या बग को बताने पर लोगों को इनाम देती हैं। Ashish Dhone ने भी ऐसा ही एक बग खोज निकाला है। जिसके बदले में ऐपल कंपनी ने आशीष को 7000 डॉलर यानि लगभग 5,58,890 रुपये का इनाम दिया हैं।
Blind XSS खोजने के कारण कंपनी ने आशीष को ये इनाम दिया है। आशीष ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उन्होने हाल ही में Apple Teacher Learning Center पोर्टल में बग ढूंढ कर उसे हैक किया था। पोर्टल को हैक करने के बाद इसकी सुचना उसने कंपनी को दी। कंपनी ने जानकारी मिलते ही अपने पोर्टल में जरूर बदलाव किए और आशीष को ऐपल ने इनाम दिया।
यह सारी जानकारी आशीष ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर शेयर की है। आपको बता दें आशीष वर्ल्ड गूगल हैकर्स की टॉप 120 की लिस्ट में आते हैं और उन्होने साल 2021 में बेस्ट बग हंटर का ख़िताब भी हासिल किया है। आशीष ने ऐपल से प्राप्त मेल का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि उन्हें बग ढूंढने के बदले में कंपनी ने इनाम दिया है। मेल में कंपनी की ओर से कहा गया है कि आपकी भेजी गई बग रिपोर्ट हमने क्वालिफाई की है और एप्पल सिक्योरिटी Bounty को भजे दी है। यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी व्यक्ति को बग बॉउंटी के लिए इतने पैसे मिले हो।
वहीं गूगल ने भी नवीनतम ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर Google OSS में बग खोजने और रिपोर्ट करने पर सुरक्षा शोधकर्ताओं को पुरस्कृत करने के लिए एक नया बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है। टेक दिग्गज ने कहा कि ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स में कमजोरियों का पता लगाने के लिए बग हंटर्स को $ 31,337 (लगभग 25 लाख रुपये) तक का पुरस्कार दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कॉलिंग और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आने वाली ये हैं चार बेस्ट स्मार्टवॉच, देखें पूरी सूची
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Rashtriya Janata Dal: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पास किया…
India News (इंडिया न्यूज), MP PSC Exam 2022 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)…
India News(इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal Attack: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के…
India News (इंडिया न्यूज), Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार ब्लॉक के आजोलिया का खेड़ा…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mumbai Expressway: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई…
India News (इंडिया न्यूज), Aam Admi Party: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में अपने…