ऑटो-टेक

X और YouTube पर एप्पल का कस्टमर सपोर्ट खत्म! जाने कब हो सकता बदलाव

India News(इंडिया न्यूज): X और YouTube को एप्पल ने बड़ा झटका दिया है। इन दोनों प्लैटफॉर्म पर एप्पल सपोर्ट कम्युनिटी ऑनलाइन फोरम के जरिये कस्टमर्स को सहायता अब नहीं देगा।

खबरों के अनुसार, एप्पल इस साल के अंत से यह कदम उठाने की योजना बना रहा है। आने वाले दिनों में एप्पल के इस बदलाव से कस्टमर्स इन प्लेटफॉर्म पर एप्पल स्टाफ से कोई हेल्प नहीं ले पाएंगे।

DM का जवाब नहीं देगा एप्पल

बता दें कि  1 अक्टूबर से, X पर @AppleSupport अकाउंट अब मानवीय प्रतिक्रियाओं वाले डायरेक्ट मैसेज (DM) का जवाब नहीं देगा। अगर आप भी इस तरह का कोई मैसेज सेंड करते हैं तो @AppleSupport नहीं मिलेगा इसकी जगह ऑटोमैटिक रिएक्शन हासिल होगी।

बात करें YouTube की तो वहां Apple सपोर्ट चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के कमेंट सेक्शन में कंपनी कोई टेक्निकल हेल्प नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें:-

Reepu kumari

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago