Apple iPhone 15 Ultra: ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा को लेकर अफवाहें काफी तेजी से सामने आ रही हैं। बता दें कि अब एक नई रिपोर्ट में इसकी कीमत को लेकर खुलासा हुआ है। इंडस्ट्री इंसाइडर लीक्सऐपलप्रो के ट्वीट में कहा गया है कि आईफोन 15 अल्ट्रा की लागत आईफोन 14 प्रो मैक्स के मुकाबले ज़्यादा होगी। टिप्सटर ने अपनी पोस्ट मे 15 अल्ट्रा की असल कीमत का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन लागत वाली बात से ये साफ है कि इसकी कीमत भी पहले के आईफोन की तुलना में ज़्यादा होगा।
आपको बता दें कि Apple iPhone 14 Pro Max का हाई-एंड मॉडल भारत में 1,89,900 रुपये की कीमत के साथ आता है। लेकिन ट्वीट में आईफोन 15 अल्ट्रा की लागत की बात से साफ है कि बाज़ार में इसे ज़्यादा कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इससे ये सवाल उठता है कि क्या ऐपल इसे करीब 2 लाख रुपये में लॉन्च करेगा।
ऐपल के आईफोन 15 सीरीज़ को लेकर कई और भी जानकारियां सामने आ चुकी है। मालूम हुआ है कि कंपनी आईफोन 14 प्रो मैक्स को हटा देगी, और आईफोन 15 सीरीज़ में सिर्फ आईफोन 15, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्लस को पेश करेगी।
Apple iPhone 15 Ultra को लेकर ये भी बात सामने आ रही है कि ये प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी के साथ आएगा। टाइटेनियम न सिर्फ आने वाले ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा को प्रीमियम फील देगा बल्कि इसे स्टील के मुकाबले हल्का, मजबूत और स्क्रैच रेसिस्टेंट भी बनाएगा।
इससे पहले एक अनालिस्ट ने भी इस नई सीरीज़ को लेकर कईं जानकारी दी है। बताया गया कि आईफोन 15 प्रो मॉडल नए 8P या आठ एलिमेंट लेंस के साथ नहीं पेश किया जाएगा। इसमें भी कंपनी के सात-एलिमेंट लेंस मिलेंगे जो कि आईफोन 14 प्रो में भी मौजूद है।
खास बात ये है कि जहां नए वर्जन में नया कैमरा अपग्रेड नहीं मिलेगा, वहीं iPhone 15 Pro Max को पेरिस्कोप जूम लेंस के साथ पेश किया जा सकता है। खास बात ये है कि ऐसा पहली बार होगा जब आईफोन में ऐसा ज़ूम लेंस दिया जाएगा। पेरिस्कोप लेंस का मतलब है कि यूज़र्स इससे बैकग्राउंड ब्लर और शार्प फोरग्राउंड के साथ ज़्यादा से ज़्यादा पोर्ट्रेट क्लिक कर सकेंगे।
Trending News: ब्रिटेन की पॉर्न स्टार बोनी ब्लू ने इंटरव्यू में दावा किया कि, उसने…
India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की तौलिया पहनकर…
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान से जुड़ा एक भयावह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…
India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए…