India News (इंडिया न्यूज़), Apple MacBook Air M2, नई दिल्ली: हाल ही में एप्पल का वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) खत्म हुआ है। इवेंट में कंपनी ने नया 15 इंच MacBook Air M2 लॉन्च किया था। भारत में इस सबसे पतले लैपटॉप की सेल आज से शुरू हो गई है। MacBook Air M2 को एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। नया MacBook Air M2 चिप के साथ आता है। इसमें 24 GB तक की RAM के साथ 2 TB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
MacBook Air M2 के बेस यानि 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है। हालांकि एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 8,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।
इसके 4GB रैम और 2TB इंटरनल स्टोरेज वाले टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 2,54,900 रुपये है। नए लैपटॉप के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने अपने दो पुराने मॉडल्स की कीमत भी घटा दी है। अब 14 इंच के MacBook Air M2 और 13 इंच के MacBook Air M1 को क्रमश: 1,14,900 और 99,900 रुपये में उपलब्ध हैं।
एपल ने 15-inch MacBook Air को फास्टेस्ट प्रोसेसर के साथ पेश किया है। नया मैकबुक एयर M2 चिपसेट के साथ लाया गया है। एपल का दावा है कि नया मैक Intel i7 Core-powered MacBook Air से 12 गुना फास्टर है।
MacBook Air 15-inch को दुनिया के सबसे थिनेस्ट 15 इंच लैपटॉप के रूप में पेश किया गया है। नया मैकबुक एयर 11.5mm पतला है। इसका वजन मात्र 1.5 किलोग्राम है।
यह नया मैकबुक अब तक का सबसे बड़ा मैकबुक एयर है। इसमें हाई रेजोल्यूशन के साथ 15.3 इंच का लिक्विड रेटीना डिस्प्ले दिया गया है। यह 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। MacBook Air M2 चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें सिल्वर, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और मिड नाईट कलर शामिल हैं।
एप्पल का दावा है कि नए मैकबुक को 18 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ लाया गया है।
15-inch MacBook Air में 1080p FaceTime HD camera पेश किया गया है। यह कैमरा डिवाइस में फेसटाइम कॉल्स और वीडियो कॉन्फ्ररेंसी को बेहतर बनाएगा।
नए मैकबुक में एक पावरफुल स्पीकर सिस्टम मिलेगा। यह Spatial Audio and Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, मैक में एक नया six-speaker साउंड सिस्टम भी मिलेगा।
मैकबुक एयर एम2 को MagSafe चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, मैक दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आएगा।
ये भी पढ़ें- व्हाट्सऐप विंडो यूजर्स को जल्द मिलेंगे दो नए फीचर्स, चल रही है टेस्टिंग
भारत चीन की घेरने वाली चाल उसी पर आजमा रहा है। आसपास के समुद्री इलाके…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Winter News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड…
Sambhal News: वीडियो में खुद को संभल का रहने वाला बताने वाले आकिल नाम के…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarayani Fair: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में…