होम / Apple Thunderbolt 4 Pro Cable लॉन्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Apple Thunderbolt 4 Pro Cable लॉन्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

India News Desk • LAST UPDATED : May 6, 2022, 11:49 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Apple ने भारत में MacBook यूजर्स के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह एक थंडरबोल्ट 4 केबल है जिसकी लंबाई कुल 3 मीटर है यह एकमात्र सबसे लंबी थंडरबोल्ट केबल है इसके आलावा अब तक कोई भी इतनी लम्बी केबल मार्केट में नहीं है। यह एकमात्र विकल्प है और ख़ास बात यह है कि ये दुनिया के सबसे भरोसेमंद ब्रांड Apple द्वारा पेश की गई है।

थंडरबोल्ट 4 केबल की कीमत

Apple थंडरबोल्ट 4 प्रो केबल के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। जिसमे पहली 3 मीटर लंबी केबल और दूसरी 1.8 मीटर लंबी केबल है। इसकी 1.8 मीटर लंबी केबल की भारत में कीमत 12,900 रुपये है। जबकि इसकी 3 मीटर लंबी केबल की कीमत 15,900 रुपए है। वहीं यूएस में कीमतें क्रमशः $159 और $129 हैं। यह भारत में ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर से ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है और इसकी शिपिंग 12 मई से 19 मई के बीच होने की उम्मीद है।

Apple's 3-meter Thunderbolt 4 Pro Cable

8K वीडियो प्ले होगा स्मूथ

यदि आप एक ऐसी केबल की तलाश में हैं जो थंडरबोल्ट 3, थंडरबोल्ट 4, और यूएसबी 4 डेटा को 40Gbps पर, USB 3.1 Gen 2 डेटा को 10Gbps पर ट्रांसफर कर सके, एक 8K वीडियो प्ले कर सके। तो यह केबल बेस्ट ऑप्शन होने वाली है। वैसे तो बाजार में कई अन्य विकल्प, जैसे बेल्किन के केबल जो आमतौर पर दो मीटर लंबे होते हैं। वे Apple के पहले लॉन्च किए गए 1.8-मीटर लंबे केबल से लंबे थे, लेकिन अब Apple की नई प्रो केबल ने उन्हें पछाड़ दिया है।

ये भी पढ़ें : COVID मामलों में उछाल के कारण iPhone 14 लॉन्च में हो सकती है देरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT