iPhone in Obsolete Product List: ऐप्पल (Apple) दुनिया की सबसे लोकप्रिय और प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है। इस कंपनी के फ्लैग शिप समार्टफोन्स, iPhones को लोग काफी पसंद करते हैं। साथ ही इन्हें काफी खरीदा भी जाता है। खबरों कि मानें तो कंपनी अपने एक बेहद पॉपुलर आईफोन मॉडल को बंद करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मॉडल को ऐप्पल की ऑब्सोलीट प्रोडक्ट लिस्ट (Apple Product List) में भी डाल दिया गया है। जिसे सुनकर लोगों को झटका लगा है।

Apple ने यूजर्स को दिया जोरदार झटका!

आपको बता दें, हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल (Apple) ने अपने एक लोकप्रिय आईफोन मॉडल को इस साल की ऑब्सोलीट प्रोडक्ट लिस्ट में डाल दिया है। इस मॉडल को अक्टूबर, 2020 में ऐप्पल की विंटेज प्रोडक्ट लिस्ट (Vintage Product List) में भी ऐड किया गया था।

1 नवंबर से ये iPhone मॉडल होगा बंद

अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां किस मॉडल की बात कर रहे हैं तो बता दें कि iPhone 5c वो आईफोन है जिसे ऐप्पल 1 नवंबर, 2022 से ऑब्सोलीट प्रोडक्ट लिस्ट में डाल रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि 1 नवंबर से iPhone 5c के सभी सर्विस प्रोग्राम्स को ऐप्पल डिसकन्टिन्यू कर देगा। रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि ऐप्पल ने आधिकारिक रीसेलर्स को एक मेमो भी भेज दिया है, जिसमें इस बारे में जानकारी दी गई है।

2013 में हुआ था लॉन्च

इस मॉडल के बारे में बात करें तो बता दें कि iPhone 5c को 2013 में लॉन्च किया गया था। साथ ही इसमें एक प्लास्टिक बैक पैनल दिया गया था। इसमें को ब्लू, ग्रीन, पिंक, व्हाइट और येलो रंगों में मार्केट में उतारा गया था। बता दें कि इस लिस्ट में iPad Mini fourth generation को भी ऐड किया जाने वाला है।

 

ये भी पढ़े:- सिर्फ 550 रुपये में मिल रहा है Redmi 9i Sport, जानें इस बंपर डिस्काउंट की पूरी डिटेल्स – India News