इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Apple WWDC 2022 Date : एप्पल ने इस साल के अपकमिंग इवेंट World Wide Developers Conference (WWDC 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है यह इवेंट 6 जून से शुरू होकर 10 जून तक चलने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी एप्पल अपने इस इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम्स को लॉन्च करने जा रहा है। एप्पल इस इवेंट को वर्चुअली आयोजित करेगा। और आपको बता दे यह इवेंट पूरी तरह से फ्री है। इस इवेंट में नए iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS लॉन्च होने की की खबरें समाने आ रही हैं। साथ ही एप्पल कुछ चुनिंदा लोगों को यह इवेंट इन-पर्सन देखने का मौका मिलेगा।
Apple का यह सालाना इवेंट 6 जून से 10 जून तक चलने वाला है। इस इवेंट के इस साल भी वर्चुअली होने के कारण आप इसे बिल्कुल मुफ्त अपने घर बैठे इसका लाइवस्ट्रीम देख सकेंगे। हालांकि, एप्पल कुछ चुनिंदा लोगों जैसे कुछ स्टूडेंट्स और डेवलपर्स को शामिल होने का मौका देगा। लॉन्च इवेंट के लाइवस्ट्रीम से जुड़ी जानकारियां जल्द ही Apple Developer site व App पर दे दी जाएगी।
हर साल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस एपल नए ऑपरेटिंग सिस्टम पेश करता है। आईफोन के लिए नए ओएस iOS 16 को लेकर अभी तक कोई खास खबर तो नहीं है, लेकिन इस इवेंट में iOS 16 की पहली झलक देखने को मिलेगी। iOS 16 के साथ इस साल सितंबर में iPhone 14 को लॉन्च किया जाएगा। नए आईफोन को नॉच के बजाय पंचहोल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। iOS 16 के साथ कार क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी सैटेलाइट फीचर देखने को मिल सकता है।
Apple लंबे समय से AR/VR (मिक्सड रियलिटी) हेडसेट पर काम कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि WWDC 2022 में पहली बार दुनिया को एपल के इन हेडसेट की झलक देखने को मिलेगी। AR/VR को 2023 से बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है।
आमतौर पर WWDC में एपल हार्डवेयर लॉन्च नहीं करता है, लेकिन इस बार के इवेंट को लेकर खबर है कि Apple, Mac Pro/AR/VR को लॉन्च कर सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कुछ दिन पहले कहा गया था कि एपल इस साल मई या जून में नए Mac Pro को लॉन्च कर सकता है। Mac Pro को नए चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।
Also Read : Best Offers on Samsung Galaxy M33 5G फ़ोन ऐसे खरीदें सस्ते में
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…
Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…
India News (इंडिया न्यूज), Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर…
Syria:सीरिया पर 5 दशको से अधिक समय से शासन कर रहे असद परिवार के हाथ…