India News (इंडिया न्यूज़), Apple ने अपने Glotime इवेंट में iPhone 16 सीरीज के नए फोन को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के दौरान iPhone के अलावा AirPods और कंपनी की दमदार स्मार्टवॉच को भी पेश किया गया है। Phone 16 को भारत में 79,990 रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि iPhone 16 Plus की भारत में कीमत एक बार फिर 89,900 रुपये से शुरू होती है। इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 का भी ऐलान किया गया है। नए iPhone 16 में यह नया OS पहले से इंस्टॉल है। लेकिन मौजूदा iPhone यूजर्स के लिए Apple 16 सितंबर से इस अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर देगा।
अब सवाल यह है कि किन iPhones को यह नया OS मिलेगा। आपको बता दें कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम सीमित iPhone मॉडल्स को ही मिलेगा। आइए जानते हैं आपका फोन लिस्ट में है या नहीं।
पितृ पक्ष में जन्में बच्चे होते हैं सबसे अलग, छोटी उम्र में ही दिखते हैं ये खास गुण
इन मॉडल्स को मिलेगा आपको iOS 18
- iPhone SE (दूसरी पीढ़ी या बाद का)
- iPhone XR,
- iPhone XS,
- iPhone 11 सीरीज,
- iPhone 12 सीरीज,
- iPhone 13 सीरीज,
- iPhone 14 सीरीज,
- iPhone 15 सीरीज,
- iPhone 16 सीरीज।
हालांकि, कंपनी के 2017 या उससे पहले के डिवाइस, जैसे iPhone 8 और X को यह आगामी अपडेट नहीं मिलेगा।
iOS 18 अपडेट के साथ AI भी मिलेगा?
अगर आप सोच रहे हैं कि ऊपर दिए गए सभी मॉडल को iOS 18 के साथ Apple AI भी मिलेगा, तो आप गलत हैं। Apple इंटेलिजेंस केवल iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के साथ ही काम करेगा। इस बार Apple ने अपने iPhone 16 सीरीज में लेटेस्ट और पावरफुल A18 चिपसेट दिया है। फोन में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, और इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है।
गोवा में फिर एक बार फिर Job For Cash घोटाला उजागर! कौन हैं वो मैडम जिनका नाम आ रहा सामने?