India News (इंडिया न्यूज),  Aprilia RS 440: जो लोग स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है उनके लिए अच्छी खबर है। अप्रिलिया वर्ल्ड में स्पोर्टी वाहन के लिए फेमस है। कंपनी अब जल्द ही भारत में RS440 लॉन्च कर सकती है। अप्रिलिया एक इटालियन कंपनी है जो 7 सितंबर 2023 को Aprilia RS 440 का ग्लोबल डेब्यू करने वाली है। लॉन्च से पहले सोशल मीडिया हैंडल पर कंपनी ने अपनी नई सुपरबाइक का टीजर जारी कर दिया है। बता दें कि कंपनी लंबे समय से RS440 पर काम कर रही है।

कुछ महीने पहले इस स्पोर्ट्स बाइक को कई मौकों पर स्पॉट किया गया है। हाल ही में RS440 का एक प्रोटोटाइप इंडिया में भी देखा जा चुका है। इसके कारण लोग यह कयास लगा रहे हैं कि इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी  इस नए स्पोर्टस बाईक को इंडियन मोटरसाइकिल मार्केट में उतारना चाह रही है।

स्पेसिफिकेशन और पावरट्रेन

  • खबरों के अनुसार इसका लुक बड़े और अधिक पावरफुल RS660 से लिया गया है
  • सिल्हूट बड़े मॉडल से काफी हद तक मिलता जुलता है
  • इसमें स्मूथ और शार्प बॉडी है
  • एग्रेसिव फ्रंट फेसिया
  • स्प्लिट-एलईडी हैडलाइट्स दिए गए हैं
  • फ्रंट फेस के अलावा
  • साइड पैनल
  • नैरो टेल सेक्शन
  • स्प्लिट सीट्स
  • RS440 में स्पोर्टी एर्गोनॉमिक्स मिलेगा
  • जिसमें पीछे की ओर डाउन फुटपेग और एक लो क्लिप-ऑन हैंडलबार होगा
  • पावरट्रेन की बात करें तो RS440 में एक नया 440cc
  • पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-