India News (इंडिया न्यूज),Follow me Technique: अगर आप यात्रा के दौरान खासकर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर सामान के बोझ से परेशान हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बाजार में एक शानदार सूटकेस आया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक पर चलता है। दिल्ली की एक कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस स्मार्ट लगेज सिस्टम बनाया है। अगर आपके पास यह एआई सूटकेस है तो आपको यात्रा के दौरान सामान से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होगी।
पीएम मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को आज हमारे देश में काफी सफलता मिल रही है। इसी मुहिम के तहत दिल्ली की एक कंपनी ने ऑटोमैटिक रोबोटिक लगेज सिस्टम बनाया है, जिसे आपको खुद उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह सूटकेस अपने आप आपके साथ चल सकेगा। इस स्मार्ट सूटकेस को आपके समर्थन की आवश्यकता नहीं है। यह रिमोट के माध्यम से आपके आदेशों का पालन करता रहेगा। फॉलो मी तकनीक एआई सूटकेस बनाने में सफल रही है।
इस स्मार्ट लगेज सिस्टम की सिर्फ यही खूबियां नहीं हैं, बल्कि यह सूटकेस आपको खुद पर बिठाकर एयरपोर्ट पर फ्लाइट तक ले जाने में भी सक्षम है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित इस सूटकेस की खासियत यह है कि यह 120 किलो तक वजन वाले व्यक्ति को ले जा सकता है और एक बार चार्ज करने पर 7 किलोमीटर तक जा सकता है। इसके साथ ही यह 10 किलोमीटर तक आपका पीछा कर सकता है।
इस स्मार्ट लगेज सिस्टम में एक रिमूवेबल बैटरी भी है जो आपके मोबाइल को भी चार्ज कर सकती है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। एयरपोर्ट पर भी आप सामान के बारे में पता लगा सकेंगे कि यह सूटकेस कहां है? इतना ही नहीं, यह खुद को संतुलित भी कर सकता है।
फिलहाल एक ब्रीफकेस की कीमत करीब 50 हजार रुपये है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट सूटकेस जल्द ही कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…