India News ( इंडिया न्यूज़ ) Asus ROG Phone 8 Series : Asus ने लगातार गेमिंग फोन लॉन्च करके गेमिंग स्मार्टफोन की कैटेगरी में उच्च स्थान प्राप्त किया है। पिछले कई सालों से Asus के फोन ने गेमर्स की पहली पसंद बना रखी है। अब इसी बीच, Asus ने ROG Phone 8 सीरीज को लॉन्च करने का एलान किया है, इस सीरीज में 3 मॉडल शामिल होंगे, जिनमें ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro, और ROG Phone 8 Ultra शामिल हैं, फोन की खासियत की बात करें तो, इन सभी फोनों में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा।
Asus ROG Phone 8 की लॉन्च डेट
इस फोन को भारतीय बाजार में जल्द ही उतार जा सकता है, फोन को लॉन्च करने से संबधित सभी जानकारी को कंपनी ऑफिसियली तरीके से अनाउन्स कर दिया है। फोन को किस डेट को लॉन्च करना है, इसकी जानकारी कंपनी साफ साफ नहीं बताई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोन को 9 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।
Asus ROG Phone 8 की डिस्प्ले
कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले टाइप को दे रही है। जिसका रिफ्रेश रेट अब तक का सबसे ज्यादा रिफ्रेश रेट वाला फोन है, जो 165 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी इसके डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दे रही है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 392 ppi का पिक्सल डेन्सिटी को दिया गया है। डिस्प्ले की सबसे खास बात यह है, की इसके डिस्प्ले से 16 मिलियन कलर का रेप्रोडक्शन होता है।
ये भी पढ़ें –
Varun Dhawan: VD 18 की शूटिंग के दौरान फिर घायल हुए वरुण धवन, पोस्ट साझा कर दी जानकारी
Riteish Deshmukh Birthday: पति के जन्मदिन पर जेनेलिया देशमुख ने लुटाया प्यार, शेयर किया प्यारभरा नोट