इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Audi e-tron GT) देश के पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों में लोगों की रूचि बढ़ती जा रही है। इसी कारण ज्यादातर वाहन निर्माण कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें भारत में जल्द से जल्द लॉन्च करना चाहती है। इसी कड़ी में आज आडी ने आज इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार e-tron GT रेंज को लॉन्च किया है। कार का लुक बेहद आकर्षक है, साथ ही कंपनी ने इसमें दमदार इंजन दिया है। इस कार को कुल दो वेरिएंट र और फर में पेश किया गया है। इसके र वेरिएंट की कीमत 1.80 करोड़ रुपए और फर वेरिएंट की कीमत 2.05 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है। आइए जानते हैं इस कार की खासियतें-
e-tron GT में में LED हेडलैंप से लेकर 20 इंच का अलॉय व्हील, LED टेल लाइट्स, 12.3 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, प्रीमियम अपहोल्सटरी इत्यादि इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें दो ड्राइविंग मोड्स (इको और डायनमिक) दिए गए हैं।
जर्मनी की वहां निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी इस e-tron GT में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। इसके S वेरिएंट का मोटर 469bhp की पावर और 630Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं RS वेरिएंट 590bhp की पावर और 830Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वेरिएंट्स में फोर व्हील स्टीयरिंग बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि S वेरिएंट सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर और RS वेरिएंट 481 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…