India News (इंडिया न्यूज), Bajaj New Variant Scooter: बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को तेजी से बढ़ा रही है। इसी महीने कंपनी ने इसमें नया ब्लू 3202 वैरिएंट जोड़ा है। अब इसमें कई अफॉर्डेबल वैरिएंट शामिल हो चुके हैं। इस वजह से सेगमेंट में इसे तेजी से ग्रोथ भी मिल रही है। हालांकि अब ग्राहकों को कंपनी के स्वैपेबल बैटरी वाले मॉडल का इंतजार है। दरअसल मामला ये है कि बीते साल ऐसी खबरें आई थीं कि कंपनी एक नए मॉडल पर काम कर रही है। ये स्वैपेबल या रिमूवेबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। हम आपको बता दें कि इंडियन मार्केट में बजाज ई-स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस आईक्यूब जैसे मॉडल से होता है।
इस ई-स्कूटर को लेकर कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी देते हुए उस समय बताया था कि यह कदम बाजार में चार्जिंग स्टेशन को अपनाने के लिए उठाया जाएगा। ताकि यूजर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से बैटरी स्वैप करके अपने सफर को जारी रख सकें। इसमें बैटरी को चार्ज करने का कोई झंझट नहीं होगा। इसका मतलब ये है कि बैटरी स्वैप करके अपने सफर को लगातार जारी रख सकते हैं। हालांकि, कंपनी बैटरी को घर पर चार्ज करने का ऑप्शन भी देगी।
बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बढ़ाते हुए चेतक ब्लू 3202 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए रखी गई है। ब्लू 3202 नया नाम बदलकर अर्बन वैरिएंट है। इसमें नए सेल लगाए गए हैं, जो बैटरी कैपेसिटी में किसी तरह का चेंजेस नहीं होने के बाद भी ज्यादा रेंज देने का दावा करता है। खास बात ये कि पहले इसकी रेंज 126Km थी, जो अब बढ़कर 137Km हो गई है। इतना ही नहीं, चेतक के पहले अर्बन वैरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपए थी। यानी इसे खरीदना अब 8,000 रुपए सस्ता हो गया है।
न्यूयॉर्क में PM Modi ने अपने भाषण के दौरान किन-किन मुद्दों पर रखी अपनी बात?
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 30 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…
India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…
Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवानें हैं। क्या बच्चे,…
Bangladeshi Hindu: बांग्लादेश में मुस्लिम लड़की से प्रेम करने पर हिंदू युवक को कट्टरपंथी मौलानाओं…