होम / Bajaj Pulsar NS400 में मिलेंगे कई नये अपडेट, जानिए कब होगी लॉन्च

Bajaj Pulsar NS400 में मिलेंगे कई नये अपडेट, जानिए कब होगी लॉन्च

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : January 28, 2024, 4:39 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Bajaj Pulsar NS400: भारत के दोपहिया बजाज की एक अहम भूमिका होती है। कंपनी ने हर सेगमेंट में टूव्हीलर वाहन लॉन्च किया है। वर्तमान समय में भी वाहन निर्माता बाजार में मजबूत बिक्री और हिस्सेदारी को बढ़ाने के मकसद से अपने नेटवर्क को बढ़ा रही है और नई तकनीक को लाने की योजना बना रही है। इन दिनों Bajaj Pulsar NS400 को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में

कब बाजार में करेगी एंट्री?

बजाज के प्रबंधन के द्वारा कहा गया है कि, बजाज पल्सर एनएस400 में मई तक हर महीने आपको दो या तीन अपडेट देखने को मिलने वाला है। इस बाइक को अगले साल की पहली तिमाही में पेश करने की योजना बनाया जा रहा है। बजाज ऑटो की इस बाइक को नए वेरिएंट में 2024-2025 तक लॉन्च करने उम्मीद जताई जा रही है।

बजाज लॉच करेगी सीएनजी बाइक

प्रबंधन ने सीएनजी मोटरसाइकिल विकसित होने की खबर की पुष्टि किया है जिसे अगले वित्तीय वर्ष में लॉन्च करने की संभावना है। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा है कि, मार्च तक हम हर महीने 15,000 से अधिक युनिट बिक्री की योजना बना रहे हैं इसके साथ ही साल की पहली तिमाही में कई नए मॉडल जोड़ने की उम्मीद भी कर रहे हैं।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हिस्सेदारी

पिछले कुछ सालों में वाहन निर्माता ने इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में हिस्सेदारी को मजबूत किया है और इसकी हिस्सेदारी लगभग तीन गुना से अधिक बढ़कर 14 प्रतिशत कर दी गई है, पिछले साल यह महज 5 प्रतिशत तक ही थी। बता दें कि, बजाज ने दिसंबर में नया चेतक मॉडल पेश किया था। वर्तमान में यह कंपनी लगभग 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, जबकि वित्तीय साल की शुरुआत में यह 3000-4000 यूनिट थी।

ये भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.