Twitter Scam: अब ट्विटर (Twitter) पर हर महीने ब्लू सब्सक्रिप्शन 20 डॉलर होने के बाद से लोग काफी आक्रोश में नज़र आ रहें हैं। बता दें कि लोग ट्विटर पर रहने के लिए 1600 रुपये हर महीने खर्च करने को तैयार नहीं हैं। लेकिन इस ही कशमकश के बीच अब एक नया स्कैम सामने आया है। जिसमें आपको एक ईमेल द्वारा फ्री में ट्विटर पर ब्लू टिक दिलवाने की बात कही जाती है। यहां जानें इस नए ट्वीटर स्कैम के बारे में।
आपको बता दें कि ट्विटर पर पेड वेरिफिकेशन से बचने के लिए लोग आलग-अगल तरह के पेतरे अपना रहें है। इस ही का फायदा जालसाज उठा लेते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस नए स्कैम में आपके पास एक ईमेल आता है। जिसमें आप से कहा जाता है ‘Don’t lose your free verified status’ यानी आप फ्री में अपना वेरिफाइट ब्लू टिक मत खोइए। ऐसा करने के लिए जालसाज आपको एक अनसेफ साइट का लिंक भी ईमेल में भेजते हैं।
इस मेल के ज़रिए आपसे ये कहा जाता है कि अगर आप एक फैमस पर्सनालिटी हैं तो आप बस अपने फैसम होने का सबूत दीजिए और फ्री में पाइए ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन। इसके लिए स्कैमर्स आपसे निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं और आप इस के शिकार भी बन जाते हैं। वहीं दूसरी भाषा में इसको फिशिंग भी बोला जाता हैं। अगर आप एक स्मार्ट यूजर हैं तो आप इस स्कैम से बच जाएंगे, नहीं तो आप इस स्कैम के शिकार हो सकते हैं।
इंटरनेट पर फिशिंग ही नहीं इस तरह के कईं स्कैम चलते हैं और इससे बचने के लिए अपको हमेशा सतर्क रहना होगा। खासकर तब जब आपसे कोई आपकी कोई निजी जानकारी की मांग कर रहा हो। अगर आप ईमेल से किसी भी साइट पर जा रहें हैं तो खास ध्यान रखें की वो वेबसाइट सेफ हो। किसी भी वेबसाइट को देख परख ही खोलें।
India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए…
Bizarre News: हैदराबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने…
अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है 100 घोड़े जितनी ताकत, 350 रुपये की कीमत…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Barmer News: रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी (छोटू) में बुधवार…
Fear Of Terrorist Attack: पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित आतंकी भारत में घुसपैठ की तैयारी…
India News UP(इंडिया न्यूज) Sultanpur News: सुल्तानपुर में लड़की ने दूल्हे को मानसिक रूप से…