इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Best Bluetooth Speakers in India 2022 : कोई भी पार्टी अच्छे संगीत के बिना पूरी नहीं मानी जाती । एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर एक बहुत ही सुविधाजनक गैजेट है जो आपको अपने संगीत को कहीं भी ले जाने देता है। इन स्पीकर्स में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं यदि आप कोई पार्टी होस्ट करने जा रहे हो और चाहते हो की एक नए ब्लूटूथ स्पीकर आपके पास हो, तो यह लेख आपके लिए है। हमने भारत में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर की एक सूची तैयार की है जो आपको खरीदारी का निर्णय लेने में सहायता करेगी।
32.5″ ऊंचाई वाला यह स्पीकर वायरलेस माइक्रोफोन और एक रिमोट के साथ आता है। स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आने वाले इस स्पीकर में हमें काफी कमाल की साउंड क्वालिटी मिलती है। यह स्पीकर दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्राउन में आता है। कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में यूएसबी, ब्लूटूथ, औक्स के साथ-साथ एफएम का भी सपोर्ट मिलता है। यह एक वायरलेस माइक के साथ आता है जिसके साथ आप अतिरिक्त दो वायर्ड माइक्रोफोन भी लगा सकते हैं।
क्वांटम के इस पीकर में हमें ब्लूटूथ 5.0 देखने को मिलता है । साथ ही ये स्पीकर केरी करना भी आसान है इसमें आपको म्यूजिक ट्रैक को शफल करने, वॉल्यूम एडजस्ट करने, पॉज करने, प्ले करने, कॉल करने, पावर सोर्स और मोड्स के बीच टॉगल करने की सुविधा मिलती है। (Best Bluetooth Speakers 2022)
यह स्पीकर भी पार्टी के लिए बेस्ट है इसमें आपको वॉयस कमेंड फीचर देखने को मिलता है । 10 घंटे का इसमें प्ले टाइम देखने को मिलता है 10W के इस स्पीकर को आप कही भी लेजा सकते हैं यूएसबी सपोर्ट, डस्ट और स्प्लैश प्रूफ, औक्स पिन इनेबल्ड।
स्पीकर बहुत शानदार परफॉरमेंस देता है स्पीकर स्मार्ट कनेक्ट के साथ आता है जो बहुत ही क्विक आपके फ़ोन के साथ जुड़ जाता है साथ ही स्पीकर में दी गई LED लाइट्स म्यूजिक के साथ आपके एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना देती है। स्पीकर में आपको 5 फिजिकल बटन देखने को मिलते है जिसमे एक पावर बटन, LED लाइट कंट्रोल बटन, वॉल्यूम UP Down बटन और एक मोड चेंज बटन दिया गया है। बटन बहुत ही सॉफ्ट है। कंपनी ने कम कीमत में भी डिज़ाइन के साथ कोई भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया है।
Best Bluetooth Speakers in India 2022
Also Read : OnePlus 10R लॉन्च से पहले अमेजॉन पर हुआ स्पॉट, यहां देखिए फोन का फर्स्ट लुक
Pulses Harmful For Diabetics: शुगर के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न का…
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन…
India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: किसानों की मेहनत आखिरकार रंग लाई है। जांजगीर-चांपा जिले में…
India News (इंडिया न्यूज), Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ओपन परीक्षा में एडमिशन दिलाकर…
Global Passport Index: वर्ष 2025 के सूचकांक के अनुसार भारत 85वें स्थान पर है जबकि…
इजरायल की तरफ से जारी किए गए ग्रेटर इजरायल मैप की बात करें तो ग्रेटर…