इंडिया न्यूज़, Best Bluetooth Speakers in India : कोई भी पार्टी अच्छे संगीत के बिना पूरी नहीं मानी जाती। इस लिए एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर बहुत ही सुविधाजनक गैजेट है जो आपको अपने संगीत को कहीं भी ले जाने कि सुविधा देता है। आज हमने आपके लिए बेस्ट स्पीकर्स की एक लिस्ट तैयार की है। जिसमे लेटेस्ट और काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं यदि आप कोई पार्टी होस्ट करने जा रहे हैं और चाहते हैं कि एक नए ब्लूटूथ स्पीकर आपके पास हो, तो यह लेख आपके लिए है। आपको खरीदारी का निर्णय लेने में यह सूची बहुत सहायता करेगी। आइए जानते हैं इनके बारे में…
32.5″ ऊंचाई वाला यह स्पीकर वायरलेस माइक्रोफोन और एक रिमोट के साथ आता है। स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आने वाले इस स्पीकर में हमें काफी कमाल की साउंड क्वालिटी मिलती है। यह स्पीकर दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्राउन में आता है। कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में यूएसबी, ब्लूटूथ, औक्स के साथ-साथ एफएम का भी सपोर्ट मिलता है। यह एक वायरलेस माइक के साथ आता है जिसके साथ आप अतिरिक्त दो वायर्ड माइक्रोफोन भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर करने पर अब देना होगा शुल्क, जानिए क्या है नई पालिसी
क्वांटम के इस पीकर में हमें ब्लूटूथ 5.0 देखने को मिलता है । साथ ही ये स्पीकर केरी करना भी आसान है इसमें आपको म्यूजिक ट्रैक को शफल करने, वॉल्यूम एडजस्ट करने, पॉज करने, प्ले करने, कॉल करने, पावर सोर्स और मोड्स के बीच टॉगल करने की सुविधा मिलती है। 8 घंटे के रिचार्ज के साथ इसे आप 18 घंटे तक यूज कर सकते हैं। चाहे आप कैंपिंग जा रहे हों या ट्रेकिंग, यह एक बेस्ट ऑप्शन होने वाला है। इसमें TF/SD कार्ड स्लॉट है और यह AUX इनपुट के साथ-साथ USB का भी सपोर्ट है। साथ ही इन-बिल्ट माइक में नॉइज़ कैंसिलिंग फीचर है। स्पीकर काले, हरे और नीले रंग में उपलब्ध।
यह स्पीकर भी पार्टी के लिए बेस्ट है इसमें आपको वॉयस कमेंड फीचर देखने को मिलता है । 2 घंटे चार्ज करने के बाद आप इसे 18 घंटे तक यूज कर सकते हैं 10W एचडी साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले इस स्पीकर को आप आसानी से केरी कर सकते हैं। स्पीकर में बास बूस्ट मोड भी दिया गया है जिससे आप इसमें अपने पसंदीदा गाने बेहतर बास के साथ एन्जॉय कर सकते हैं । स्पीकर को आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम थिएटर, स्मार्ट टीवी और कार के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं ।
ये भी पढ़ें : ExpressVPN ने भारत के सर्वरों को किया बंद, सरकारी निर्देशों का पालन करने से भी किया इनकार
यह वायरलेस स्पाकर में हमें ब्लूटूथ 5.0 देखने को मिलता है। डीप बेस्ड एचडी साउंड इस स्पीकर को और भी ख़ास बना देता है। यह स्पीकर आपके को ही बदल कर रख देगा। 5 घंटे के प्लेटाइम के साथ इसमें 9 घंटे की बैटरी लाइफ है। इसे 3.5 औक्स या माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है या एफएम रेडियो से भी लेस है। इसमें आपको एक बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन भी मिलने वाला है ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather Today: उत्तराखंड में लंबे समय से शुष्क मौसम और सूखी ठंड…
India News (इंडिया न्यूज), Kannauj Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह 4 बजे हुए भीषण…
India News (इंडिया न्यूज), Digital Kumbh: उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी कुंभ मेले में आगंतुकों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों की दस्तक भले ही धीमी हो, लेकिन…
TMC vs Congress: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम ने कांग्रेस समेत पुरे विपक्ष को…
India News (इंडिया न्यूज), Vishnudeo Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित में कई…