India News (इंडिया न्यूज़), Best Electric Cars:: त्योहारी मौसम चल रहा है। ऐसे में कई लोग घर में नई वाहन का स्वागत करना चाहते हैं। ताकि खुशियां दोगुनी हो जाए। इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों का चलन है। इसलिए कई लोग कम बजट में अच्छी इलेक्ट्रिक कार घर लाना चाह रहे है। अगर आप भी यह सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक कारों का लिस्ट बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आ जाएगा।
1.टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक
इसकी कीमत 5.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। यह इसकी शुरुआती कीमत है। सिंगल चार्ज पर 310 किमी तक की दूरी माप सकती है।
2. टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार
सेडान कार के बारे में सोच रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेस्ट है। स्टार्टिंग कीमत 12.49 लाख रुपए पर खरीद सकते हैं। सिंगल चार्ज पर ये 315 किमी तक की रेंज पकड़ सकता है।
3. एसयूवी नेक्सन
एसयूवी का जबरदस्त क्रेज बाजार में दिखता है। टाटा की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन बेस्ट है। शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपए पर खरीद सकते हैं। ड्राइविंग रेंज 437 किमी है।
4.इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400
महिंद्रा की गाड़ियां देख रहे हैं तो इसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 आपके लिए अच्छा रहेगा। कीमत 15.99 लाख रुपए है। सिंगल चार्ज पर 356 किमी तक की रेंज देगा।
यह भी पढ़ें:-
- WhatsApp में ‘ON’ करें ये सेटिंग, फिर कोई नहीं ढूंढ पाएगा आपकी सीक्रेट चैट्स
- Music के हैं शौकीन, डिस्काउंट पर मिल रहे ये हेडफोन, अभी खरीदें
- कम कीमत में दमदार 5G फोन, लोग कर रहें धराधर खरीदारी, टॉप पर रही ये कंपनी