India News (इंडिया न्यूज़), Best Powerbank: स्मार्टफोन जिंदगी का अहम हिस्सा है। इसके बिना कई काम करना मुश्किल है। यही वजह है कि हम किसी भी कीमत पर फोन को डिस्चार्ज नहीं होने देते। जैसे ही हमें लगता है कि बैटरी खत्म हो रही है, हम जल्दी से उसे चार्ज कर लेते हैं।
लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि जब हम कहीं बाहर जाते हैं, तो फोन चार्ज करने की बड़ी समस्या होती है। ऐसे में पावर बैंक हमारे साथी बनते हैं। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन पावर बैंक बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदते समय आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए। आप भी इन्हें खरीद सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Ambrane द्वारा पेश किया गया 20000mAh का पावर बैंक खरीदा जा सकता है। यह 20 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें iPhone के लिए TICE C PD (इनपुट और आउटपुट), क्विक चार्ज, मल्टी लेयर प्रोटेक्शन दिया गया है। इसकी कीमत Amazon पर 1,499 रुपये लिस्ट की गई है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद 5000 mAh बैटरी वाले चार फोन को जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। यह पावर बैंक ब्लू कलर में आता है।
Whatsapp: व्हाट्सएप ने क्यों 7 करोड़ भारतीय अकाउंट पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह-Indianews
MI के इस पावर बैंक की क्षमता भी 20,000 mAh है. अगर आप कहीं ट्रिप पर जा रहे हैं, तो इस स्थिति में यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज होता है. इसमें USB, USB पोर्ट दिया गया है. इस पावर बैंक में 20,000 mAh की बैटरी है. अमेजन पर इसकी कीमत 1,849 रुपये है.
1,499 रुपये की कीमत वाला यह पावर बैंक 22.5W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. मेड इन इंडिया पावर बैंक में टाइप C पोर्ट दिया गया है. इसमें 10,000 mAh की बैटरी का भी ऑप्शन है. इसमें टू-वे-फास्ट चार्जिंग की सुविधा है. इसे अमेजन से भी खरीदा जा सकता है. यह BIS सर्टिफाइड है.
घरेलू कंपनी BoAt का पावर बैंक भी इसमें शामिल है. 20,000 mAh क्षमता के साथ आने वाले इस पावर बैंक को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें टाइप A, टाइप C कनेक्टर दिया गया है. इसे कैरी करना भी बहुत आसान है क्योंकि इसका वजन 500 ग्राम से भी कम है।
जो लोग सस्ते दाम में पावर बैंक खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है। क्योंकि इसकी कीमत 799 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। एक बार चार्ज करने पर चार फोन चार्ज हो सकते हैं। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
नोट- यह सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। खरीदने से पहले इन्हें जरूर चेक करें।
India News (इंडिया न्यूज),Sant Siyaram Baba: खरगोन जिले के नर्मदा तट स्थित भट्यान आश्रम में…
Salman Khan 59th Birthday: सलमान खान आज 27 दिसंबर 2024 को अपना 59वां जन्मदिन परिवार…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का…
Hafiz Abdul Rehman Makki Death: मुंबई हमलों के दोषियों में से एक और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी…
India News (इंडिया न्यूज), Snowfall in Himachal: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक…