India News (इंडिया न्यूज), Water Geysers : ठंड आने वाली है। इस मौसम में सबसे मुश्किल लगता है ठंडे पानी से नहाना। कई लोग ऐसे में गैस पर पानी गर्म करते हैं या फिर बिजली पर चलने वाले कई तरह के उपकरण का यूज करते हैं। इससे एक तो भारी बिजली बिल आता है और साथ ही गैस की खपत होती है। इससे बेहतर है कि आप ठंड शुरु होने से पहले ही अपने घर गीजर लेकर आएं। अब आप सोच रहे होंगे कि वह तो बहुत महंगा आता है। तो हम आपको बता दें कि इस समय कई ई- कॉमर्स साइट कई चीजों पर भारी छूट दे रहा है। उन्हीं में से एक है गीजर। अलग- अलग कंपनी की बेस्ट प्राइस पर आपको मिल जाएगा। देखते हैं इन गीजर की बेस्ट लिस्ट।

सस्ता और बेस्ट गीजर लिस्ट

1.AO Smith SGS-GREEN SERIES-015

इस गीजर को ई-कॉमर्स साइट पर 16,000 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसे छूट के साथ 10,998 रुपये में आप घर ला सकते हैं। इसमें 15 लीटर वाटर कैपेसिटी है। इलेक्ट्रिसिटी की बचत के लिए इस गीजर को 5 स्टार रेटिंग मिली है।

2.Bajaj Calenta Mechanical 15 Litre 5 Star

बजाजा का ये गीजर 19,010 रुपये में लिस्ट किया गया है। छूट के कारण इसे आप मात्र 9,499 रुपये में खरीद पाएंगे। इसमें 15 लीटर वॉटर की कैपेसिटी  है।

3.Bajaj New Shakti Neo 15L 

तीसरे नंबर पर है बजाजा का Bajaj New Shakti Neo 15L गीजर। यह  ई-कॉमर्स साइट पर 13,150 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन इसे 58 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 5,499 रुपये में ला सकते हैं।

4.Havells Instanio 10 L

हैवल्स के इस गीजर को ई-कॉमर्स साइट पर 14,290 रुपये में लिस्ट किया गया है। जिसपर 55 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के साथ यह आपको केवल 6,499 रुपये मिल जाएगा।

5.Crompton Arno Neo 15-L 

9500 रुपये में क्रोम्पटन का ये गीजर ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट है। इस पर आपको 43 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद यह आपको 5399 रुपये में मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:-