India News (इंडिया न्यूज़), Big Dussehra Sale: नवरात्रि के इस खास मौके पर फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को दमदार तोहफा दे रहा है। इस ईकॉर्मस शॉपिंट साईट पर ‘Big Dussehra Sale’ का आगाज हो गया है। ऑफिशियल पेज पर लिखा गया है कि ये सेल इस सीजन की सबसे बड़ी फेस्टिव डील के साथ ग्रहाकों के लिए आई है। इस सेल में ग्राहक अपने पसंद का कोई भी सामान कम दाम में खरीद सकते है। कंपनी की ओर से इसके लिए सेल को ध्यान में रखते हुए फ्लिपकार्ट ने अलग से माइक्रोसाइट को तैयार किया है। जिससे पता चलता है कि ग्राहक होम, किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स, एसेसरीज़, फर्नीचर, मैट्रेस जैसे कई सामान को काफी कम दाम पर परचेज कर सकते हैं। देखते हैं कुछ चुनिंदा लिस्ट पर नजर।
इन इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट
- इस धमाकेदार सेल में सैमसंग स्मार्ट टीवी को सिर्फ 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- फ्लिपकार्ट दशहरा सेल में आप प्रीमियम फोन पर बेस्ट डील का फायदा उठाएं। जिसके तहत मोटोरोला एज 40 को आप छूट के साथ 25,749 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका असली कीमत 34,999 रुपये है।
- साथ ही ओप्पो रेनो 10 5जी, गूगल पिक्सल 7a ,सैमसंग गैलेक्सी S22 5G को काफी बहुत ही कम दाम में खरीद सकते हैं।
- इस सेल में होम और किचन एसेंशियल पर भी भारी छूट दिया जा रहा है। इसके तहत आपको 30-80% का डिस्काउंट मिल जाएगा।
- इस सेल में ग्राहक पावर और हैंड टूल को 70% तक के डिस्काउंट पर परचेज कर सकते हैं।
- फ्लास्ट जैसे सामान को तो आप केवल 99 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-