India News (इंडिया न्यूज़), Twitter, नई दिल्ली: आपने इंस्टाग्राम पर अपनी या दूसरों की प्रोफाइल पर हाईलाइट स्टोरीज का फीचर जरूर देखा होगा। इस फीचर से यूजर्स अपने खास मोमेंट को प्रोफाइल के टॉप पर सेट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के बाद अब ट्विटर भी यूजर्स को हाईलाइट का ऑप्शन देने लगा है। यानी अब आप अपने पसंदीदा ट्वीट्स को प्रोफाइल के टॉप पर हाईलाइट कर सकते हैं। DogeDesigner नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस विषय में जानकारी शेयर की है। ट्विटर वेब में हाईलाइट का ऑप्शन दिखने लगा है। हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स को अभी ये दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं ये फीचर कुछ IOS यूजर्स को भी दिखने लगा है।
अपने पसंदीदा ट्वीट्स को हाईलाइट करने के लिए सबसे पहले अपने उस ट्वीट पर आएं जिसे आप हाईलाइट करना चाहते हैं। अब उस ट्वीट के टॉप राइट पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद हाईलाइट ट्वीट पर क्लिक करें। इस फीचर की मदद से कई ट्वीट्स को हाईलाइट किया जा सकता है। ट्वीट को हाईलाइट करने पर ये प्रोफाइल में ‘Highlighted Tweets’ ऑप्शन के अंदर दिखने लगेंगे।
बता दें कि एलन मस्क द्वारा खरीदे जाने के बाद से ट्विटर में कई बदलाव हो चुके हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर को इसलिए खरीदा क्योंकि यूजर्स पर इसका ‘संक्षारक’ प्रभाव पड़ रहा था। मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर को पहले से काफी अच्छा बना दिया है। साथ ही अब वेब यूजर्स को भी ट्विटर यूज करने में पहले से ज्यादा आनंद आएगा। ट्विटर को हाल ही में नई सीईओ मिली हैं। मस्क ने ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो की विज्ञापनदाताओं से निपटने की क्षमता पर भी भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि लगभग सभी विज्ञापनदाता या तो वापस आ गए हैं या वे वापस आएंगे।
यह भी पढ़ें- नए अवतार में लॉन्च हुई केटीएम 200 ड्यूक, जानें क्या हुए बदलाव
India News (इंडिया न्यूज),Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों…
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का चौथा सेमीफाइनलिस्ट तय हो गया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स…
नवंबर 1990 में वे जिनेवा से लौटे और तत्कालीन चंद्रशेखर सरकार में प्रधानमंत्री के सलाहकार…
पंजाब एफसी और मोहन बागान सुपर जाइंट (MBSG) के बीच खेले गए भारतीय सुपर लीग…
India News (इंडिया न्यूज)Shahjahanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक खौफनाक वारदात ने…
Signs of Kidney Damage: किडनी शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि शरीर में…