होम / Bike Care Tips: सर्विस से पहले ही हो जाता है बाइक का इंजन काला, जानें कारण

Bike Care Tips: सर्विस से पहले ही हो जाता है बाइक का इंजन काला, जानें कारण

Sailesh Chandra • LAST UPDATED : June 5, 2024, 4:19 pm IST

Bike Care Tips: बाइक की सर्विस के दौरान सबसे अहम और जरूरी चीज इंजन ऑयल होता है। हर सर्विस कराने पर बाइक का इंजन ऑयल बदला जाता है। बता दें कि मोटरसाइकिल को ठीक करने के लिए हर बार सर्विस के वक्त इसे बदला जाता है। लेकिन आपकी बाइक का इंजन ऑयल अगर सर्विस से पहले ही काला होता है तो फिर आपको तुरंत अच्छे मकैनिक के पास जाना चाहिए।

इंजन काला होने का कारण

इंजन की उम्र को बढ़ाने के लिए समय-समय पर इंजन ऑयल बदलना चाहिए। यदि आपके मोटरसाइकिल का इंजन ऑयल जल्दी काला हो जाता है तो इसकी वजह क्लच का ज्यादा इस्तेमाल करना हो सकता है। इसके अलावा इंजन की गंदगी और कॉर्बन को साफ करने की वजह से भी इंजन ऑयल का रंग काला हो जाता है।

Kawasaki Ninja ZX-4RR Limited Edition हुई लॉन्च, जानिए इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन

हो सकता है इंजन ठप

इंजन ऑयल के ज्यादा काला हो जाने पर बाइक के इंजन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वहीं अगर ये जरूरत से अधिक काला पड़ जाए तो फिर इससे इंजन ठप भी पड़ सकता है। क्योंकि इंजन ऑयल की जो चिकनाहट होती है उससे इंजन के हर हिस्से को जरूरी लुब्रिकेशन मिलती है। लेकिन अगर इंजन ऑयल काला हो जाए तो इंजन के पार्ट्स को जरूरी लुब्रिकेशन नहीं मिल पाती है।

Whatsapp: दिन में व्हाइट और रात होते ही हो जाएगा ब्लैक, व्हाट्सएप में इस सेटिंग को करें ऑन

कम होती है बाइक की उम्र

इंजन ऑयल काला होने की वजह से इंजन को ज्यादा क्षमता के साथ काम करना पड़ता है लेकिन जरूरी लुब्रिकेशन ना मिलने के कारण इंजन के अंदरूनी पार्ट्स घिसने शुरू हो जाते हैं। इससे बाइक की उम्र कम हो जाती है।

Car Care Tips: क्या आपकी गाड़ी की स्टीयरिंग हो रहा है हार्ड? रखे इन बातों का ख्याल

इस बात का रखें ध्यान

बता दें कि हर बार सर्विस करवाने के समय ही इंजन ऑयल को बदला जाता है। जब भी इंजन ऑयल बदलता है तो मकैनिक उसे एक कंटेनर में इकट्ठा कर लेता है। उस समय इस बात पर ध्यान दें कि आपकी बाइक में इंजन ऑयल ज्यादा कम तो नहीं है। या फिर ज्यादा काला तो नहीं पड़ गया। ऐसे में आप मकैनिक से परेशानी ठीक करने की जानकारी ले सकते हैं।

भारत में Meta की बड़ी कार्रवाई, Facebook और Instagram से 17 मिलियन हटाए गंदे पोस्ट

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.