इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

BlackBerry 5G एंड्रॉयड और IOS से पहले ब्लैकबेरी के फ़ोन लोगों के बीच काफी फेमस थे। वहीं कंपनी ने नए साल की शुरुआत के साथ BlackBerry 10 OS या उससे पुराने वर्ज़न पर काम करने वाले अपने सभी क्लासिक स्मार्टफोन का सपोर्ट बंद कर दिया था। जिसके बाद से ऐसा लग रहा था कि यह कंपनी का अंत है।

पर वहीं दूसरी ओर कंपनी ने नए साल के साथ अपने नए Phones के लॉन्च का इशारा किया है। कंपनी ने अपनी एक ऑफिसियल स्टेटमेंट में कहा की वह जल्द ही अपने नए ब्लैकबेरी फोन लॉन्च करने वाली है जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे।

ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी जानकारी (BlackBerry 5G)

कंपनी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा की ब्लैकबेरी का अंत अभी नहीं आया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा की BlackBerry फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ साल 2022 में लॉन्च किया जाएगा। लीक्स रिपोर्ट की मने तो यह फोन कीबोर्ड के साथ ही आएगा।

BlackBerry 5G

Also Read : OnePlus 10 Pro के लीक्स में सामने आए कैमरा फीचर्स, जानिए क्या होगा ख़ास

Connect With Us : Twitter | Facebook