इंडिया न्यूज़, Gadget News in Hindi : Bluei ने अपनी R सीरीज के तहत नए ब्लूटूथ स्पीकर Bluei R13 Rowdy को भारत में लॉन्च कर दिया है। Bluei के इस नए R13 स्पीकर में हमें शानदार ऑडियो क्वालिटी देखने को मिलती है। यह स्पीकर वाटर-रेसिस्टेंट और डस्टप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस स्पीकर को एक बार चार्ज करने पर इसे 6-7 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पीकर में 10W का ऑडियो आउटपुट देखने को मिलता है।

Bluei R13 Rowdy Speaker के फीचर्स

Bluei R13 Rowdy

स्पीकर को एक जगह से दूसरी जगह लेजाना काफी आसान है। डिज़ाइन के मामले में भी ये स्पीकर कई बड़ी कंपनियों को सीधी टक्कर दे रहा है। स्पीकर में FM रेडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी शामिल हैं। इस स्पीकर को आप माइक्रो एसडी कार्ड के साथ भी यूज कर सकते हैं।

Bluei R13 Rowdy

मिनी और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे और भी ख़ास बनाता है। इसमें एक माइक और रिमोट मिलता। इस स्पीकर के लॉन्च पर Bluei के सेलस डाइरेक्टर, अखिलेश चोपड़ा ने कहा, Bluei भारतीय खरीदारों को सही मायने में उचित कीमत पर शानदार डिजाइन, सॉलिड बिल्ड क्वालिटी देता है।

ये भी पढ़ें : Google Pixel Buds Pro को I/O 2022 इवेंट में किया गया लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube