ऑटो-टेक

Bluetooth Speakers: टॉप 5 ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए दाम और खासियत

India News (इंडिया न्यूज),  Bluetooth Speakers: पार्टी छोटी हो यो बड़ी लाउड म्यूजिक के बिना फीकी है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही पार्टी के लिए परफेक्ट ब्लूटूथ स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो टॉप 5 ब्लूटूथ स्पीकर लिस्ट में आते हैं। ये  एक्सटर्नल माइक्रोफोन के साथ आते हैं। इसे अभी खरीदना फायदेमंद है।  इस पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

टॉप 5 ब्लूटूथ स्पीकर

1.59 प्रतिशत डिस्काउंट

सबसे पहले नंबर पर है Endefo Entun’z Jazz।  इसे ट्रॉली वाले ब्लूटूथ स्पीकर भी कहा जाता है। जिसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर आपको 59 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 2,844 रुपये में खरीद सकते हैं।

2.65 प्रतिशत डिस्काउंट

वहीं अपने शानदार क्वालिटी के साथ pTron Fusion Party 40W भी कम नहीं।  इस वायरलेस स्पीकर पर आपको 65 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।

जिसके अनुसार आप 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं। 6.5mm का Karaoke Microphoneहै। वायर 3 मीटर तक जा सकती है।  वाइब्रेट RGB LED लाइट्स के साथ ये पार्टी में जान फूंक देगा।

3.मात्र 4,499 रुपये में

Zebronics Zeb-Space Deck PRO को आप एक पोर्टेबल कराओके पावरहाउस कहेंगे तो गलत नहीं है।
डायनामिक साउंड के लिए डुअल 12 cm स्टीरियो स्पीकर के जरिए 40W आउटपुट देता है।  अमेजन से लेने पर 48 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा जिसके अनुसारमात्र 4,499 रुपये खरीद सकते हैं।

4.GIZMORE GIZ Tallboy ST5000

ये भी पार्टी में आग लगाने के लिए काफी है। इस  स्पीकर को अमेजन पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 3,499 रुपये परचेज कर सकते हैं।

5.बेहतरीन ऑडियो टेक्नोलॉजी

Blaupunkt Atomik BB50 स्पीकर की ऑडियो टेक्नोलॉजी शानदार है।
अगर आप पार्टी इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको प्रीमियम एचडी साउंड का एक्सपीरियंस मिलेगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

Reepu kumari

Recent Posts

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

3 hours ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

5 hours ago