होम / BMW C 400 GT : भारत का सबसे महंगा स्कूटर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

BMW C 400 GT : भारत का सबसे महंगा स्कूटर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Sameer Saini • LAST UPDATED : October 13, 2021, 1:04 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

BMW C 400 GT : BMW Motorrad ने मंगलवार को भारत में अपने नए स्कूटर C 400 GT प्रीमियम मैक्सी-स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। स्कूटर देखने में जबरदस्त लुक देता है और दमदार पावर से लैस है, लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ेगी। BMW C 400 GT मैक्सी-स्कूटर भारत का सबसे मंहगा स्कूटर है। बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी में 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है, जो 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके लुक और डिजाइन भी काफी जबरदस्त हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये तय की गई है।

Also Read : Twitter Down in India : भारत के कई हिस्सों में Twitter सर्विस हुई डाउन

BMW C 400 GT के ख़ास फीचर्स

 

BMW का यह स्कूटर आम स्कूटर की तुलना में काफी अलग हैं, इसका भारीभरकम डिज़ाइन इसको एक अलग लुक देता हैं। इस स्कूटर को आप घंटो तक बिना थके चला सकते हैं। स्कूटर की सीट काफी कम्फर्टेबल हैं इस स्कूटर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया हैं की आप इस पर लंबी राइडिंग का मज़ा उठा सकते है। बीएमडब्ल्यू सी 400 जीटी में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट इस स्कूटर की लुक्स को और भी ख़ास बना देती है।

इसमें कीलेस राइड फंक्शनलिटी, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, हीटेड ग्रिप्स और हीटेड सीट शामिल हैं। इसमें नया 350cc वाटर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 34 hp की मैक्स पॉवर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन की बदौलत स्कूटर 9.5 सेकंड में 0-100 किमी तक की स्पीड पकड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 139 किमी प्रति घंटा है।

Also Read : Samsung Unpacked Event 2 का आयोजन 20 अक्टूबर को, जानिए क्या होगा ख़ास

BMW C 400 GT price in India

BMW के इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है, आपको बता दें यह स्कूटर भारत के सबसे महंगे स्कूटर की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गया है। C 400 GT को मैक्सी-स्कूटर को अल्पाइन व्हाइट और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्कूटर की बुकिंग सभी BMW Motorrad डीलरशिप पर शुरू हो गई है।

Also Read : Apple Event 2021 : एप्पल इवेंट का आयोजन 18 अक्टूबर को, जानिए क्या होगा ख़ास

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.