इंडिया न्यूज़, Gadgets News : भारत के जाने माने ऑडियो ब्रांड Boat ने अपने नए TWS ईयरबड्स Airdopes 175 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन ईयरबड्स में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। ईयरबड्स की कीमत इन्हे और भी आकर्षक बना देती है। आपको बता दें इन बड्स को कंपनी ने 2000 रुपए से कम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसके कुछ ख़ास फीचर्स और कीमत।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Airdopes 175 TWS में 10mm का ऑडियो ड्राइवर देखने को मिलते हैं। इससे इनमे बेहतर और क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंसइस मिलता है साउंड क्वालिटी भी कह सकते हैं बेहतर होगी। ये बड्स ईन-ईयर डिजाइन के साथ आते है। क्वाड माइक सेटअप की मदद से सामने वाले को आपका ऑडियो और भी क्लियर सुनाई देगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.2 का सपोर्ट मिलता है। बड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि इन्हे एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 35 घंटे तक चलने वाली है।
बिना केस के आप ईयरबड्स को 8-घंटे तक यूज कर सकते हैं जबकि चार्जिंग केस के साथ इन बड्स को आप 27 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि बड्स को केवल 5 मिनट चार्ज करने पर 75 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलेगा। बड्स में चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट मिलता है। जो इसका एक प्लस पॉइंट बन जाता है, क्योंकि आजकल USB Type C केबल हर जगह मिल जाती है।
कीमत की बात करें तो Boat Airdopes 175 TWS की भारत में शुरूआती कीमत 1,699 रुपये रखी गई है। इसकी पहली बिक्री 27 मई यानि कल से शुरू होने जा रही है। इन बड्स को आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या Amazon से Buy कर सकते है। ईयरबड्स चार कलर ऑप्शन रेड, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वैरिएंट में लॉन्च किए गया हैं।
ये भी पढ़ें : प्रीमियम सेगमेंट के तहत LG ने लॉन्च किए नए OLED टीवी, जानिए क्या है खास
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे के दौरान जमाबंदी में…
India News( इंडिया न्यूज़),Yamuna Expressway Accident : आगरा में भीषण हादसा हुआ है। यमुना एक्सप्रेसवे…
India News (इंडिया न्यूज),Sex Racket in Ghaziabad: गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित…
Vivek Ramaswamy: भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी अब डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का…
pomegranate juice health benefits: मांसपेशियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो अनार के जूस का…
India News (इंडिया न्यूज), CG Wrather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दियों का असर लगातार महसूस किया जा…