इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Boult ने भारत में अपने नए TWS इयरबड्स- Boult Audio Airbass XPods को लॉन्च कर दिया है। ये इयरबड्स ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। शानदार ऑडियो क्वॉलिटी वाले इन बड्स की कीमत 999 रुपये है। कंपनी के इन लेटेस्ट बड्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। बड्स को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का भी फायदा होगा।
Also Read : Realme ने लॉन्च की अपनी दो नई स्मार्टवॉच
इन इयरफोन्स के इयर टिप्स सिलिकॉन के हैं और ये एक स्टेम डिजाइन में आते हैं। इनके 13mm के ड्राइवर यूजर्स को एक अच्छा साउन्ड इक्स्पीरिएन्स देते हैं जहां तेज आवाज में भी ऑडियो की क्वॉलिटी में कोई कमी नहीं आएगी। Boult AirBass XPods के माइक्रोफोन्स काफी सेन्सिटिव हैं जो वॉयस और वीडियो चैट के दौरान ऑडियो की क्वॉलिटी का खास ध्यान रखते हैं। साथ ही, दोनों बड्स में टच कंट्रोल की सुविधा है जिससे यूजर आसानी से कॉल उठा सकता है, कॉल काट सकता है, वॉल्यूम को घटा-बढ़ा सकता है और अपने हिसाब से गाना सुनते समय गानों को बदल सकता है।
इन इयरबड्स की साउन्ड क्वॉलिटी तो अच्छी है ही, साथ ही, बैटरी लाइफ भी कमाल है। एक बार चार्ज करने पर हर बड पांच घंटों के लिए चल सकते हैं। केस बड्स को तीन बार चार्ज करके इनकी बैटरी को 20 घंटों तक बढ़ा सकते हैं। केस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी का चार्जिंग पोर्ट है।
Also Read : Nokia Launched Smartphone: नोकिया ने भारत में लांच किया अपना नया स्मार्टफोन
Boult के ये इयरबड्स IPX5 रेटेड हैं यानी चाहे एक्सर्साइज करते समय पसीना आएर या फिर तेज बारिश हो, ये इयरबड्स खराब नहीं होंगे। साथ ही, ये ब्लूटूथ v5.1 का इस्तेमाल करते हैं जो 10 मीटर की दूरी पर भी आराम से आपके फोन से कनेक्ट हो सकते हैं। Boult Audio ने हाल ही में अपने इस लेटेस्ट TWS प्रोडक्ट, Boult AirBass XPods को लॉन्च किया है जिसे मार्केट में काफी सराहा जा रहा है। डुअल-टोन मैट फिनिश वाले ये इयरबड्स, मार्केट में काले और सफेद, दो रंगों में उपलब्ध हैं और एक साल की स्टैन्डर्ड इंडस्ट्री वॉरन्टी के साथ भी आते हैं।
13mm के ड्राइवर्स वाले ये इयरपॉडस कई सारे कमाल के फीचर्स से लैस हैं. इन्हें फिलहाल आप 999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि यह कीमत ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी और यह केवल विशेष लॉन्च प्राइस है.
Read More : Realme C25Y launch: आज लॉन्च करेगा Realme अपना नया स्मार्टफोन
India News (इंडिया न्यूज), UP Digital Police: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन और…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: शहडोल जिले में तीन साल के बच्चे के अपहरण…
इन देशों में जनसंख्या कम करने को लेकर काम किया जा रहा है, तो वहीं…
Crow Remember Revenge For 17 Years: शोध में यह बात सामने आई कि कौवे चेहरे…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की इस साल की…
Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जो अपने बीयर बाइसेप्स चैनल के लिए जाने जाते हैं,…