India News,(इंडिया न्यूज),BSNL 4G: बीएसएनएल के ग्रहकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने BSNL 4G कनेक्टिविटी के बीटा स्टेज की शुरुआत कर दी है। जिसके पहले फेज में पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर और पठानकोट में 4G नेटवर्क साइट्स का ट्रायल शुरू किया गया है। बता दें कि, इस लॉन्च को मद्देनजर रखते हुए BSNL अपने यूजर्स से नेटवर्क क्वालिटी पर फीडबैक इकट्ठा करने के लिए प्रीपेड सिम भी देने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बीएसएनएल ने 1.23 लाख से अधिक साइटों वाले 4जी नेटवर्क की तैनाती के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीआई लिमिटेड को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का अग्रिम खरीद ऑर्डर दिया है। जिसके बाद BSNL के 4जी नेटवर्क के लिए टीसीएस देशभर के करीब एक लाख साइट्स पर इंस्टॉलेशन और रखरखाव काम देखेगी। बता दें कि इसी साल फरवरी में बीएसएनएल के बोर्ड ने टीसीएस की अगुवाई वाले कंसोर्शियम से इक्विपमेंट के लिए लगभग 24,500 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दी थी।
बता दें कि, केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव मई में BSNL 4G को लेकर बड़ी घोषणा की थी। जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि, नवंबर-दिसंबर तक बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क को 5जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा। “4जी-5जी टेलीकॉम स्टैक हमने भारत में विकसित किया है। इन स्टैक की तैनाती बीएसएनएल के साथ शुरू हो गई है। चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 साइटों की स्थापना की गई है और जल्द ही इसे लाइव कर दिया जाएगा।”
बता दें कि, बीएसएनएल ने पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर शहरों में 200 लाइव 4जी नेटवर्क साइटों पर 4जी स्टैक का सफल प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट पूरा कर लिया है। जिसकी जानकारी देते हए बीएसएनएल के आधिकारिक ने बताया कि, बीएसएनएल 4जी सेवाओं का बीटा लॉन्च 15 जुलाई को अमृतसर में हुआ, जिसमें बीएसएनएल के सीएमडी पीके पुरवार उपस्थित थे।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…