इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

सरकार के स्वामित्व वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी BSNL ने बीते माह अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स को अपडेट किया था। इन प्लान में वैधता कम करके कुछ ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह कदम टैरिफ बढ़ोतरी का हिस्सा है जिसमें प्लान की कीमत कम फायदों के साथ वैसी ही रहती है। BSNL अपने उन पोस्टपेड ग्राहकों को 199 रुपये वाले प्लान में ट्रांसफर करेगा जिन्होंने 99 रुपये के प्लान को चुना था। तो चलिए जानते हैं BSNL के इस बदलाव में क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे।

99 रुपये का प्लान किया बंद:

जिन यूजर्स ने 99 रुपये के प्लान का चयन किया था वह प्लान की वैधता खत्म होने तक उसका इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 SMS मिलते हैं। साथ ही 25 GB डाटा मिलता है।

हाल ही में BSNL यूजर्स को कंपनी की ओर से SMS मिल रहा है, जिसमें उन्हें कहा जा रहा है कि 99 रुपये का प्लान बंद होने जा रहा है और 199 रुपये के प्लान के बारे में सूचित किया जा रहा है। 199 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 25 GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलेगा। 99 रुपये वाला प्लान बंद होने वाला है और आप 1 सितंबर 2021 को 199 रुपये वाले प्लान में माइग्रेट हो गए हैं।

एंट्री-लेवल प्लान की वैधता की कम:

BSNL ने अपने एंट्री-लेवल प्लान्स की वैधता को कम किया है। BSNL के 49 रुपये वाले एंट्री लेवल स्पेशल टैरिफ वाउचर 28 दिनों की वैधता मिलती थी, जिसे अब घटा कर 24 दिनों कर दिया गया है। वहीं, BSNL का 75 रुपये वाले प्रीपेड प्लान है जिसकी वैधता को 60 दिन से 50 दिन कर दिया गया है। इस सेगमेंट में अगला BSNL का 94 रुपये वाला STV है, जिसमें 90 दिनों की वैधता की जगह 75 दिनों की वैधता मिलती है।

BSNL के 106 रुपये वाले वाउचर में 100 दिनों की वैधता की जगह 84 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं, BSNL के 107 रुपये वाले प्लान में 100 दिनों की मौजूदा वैधता की जगह 84 दिनों की वैधता मिलती है। BSNL के 197 रुपये वाले वाउचर में 180 दिनों की मौजूदा वैधता की जगह 150 दिनों की वैधता मिलती है।