India News (इंडिया न्यूज), BSNL-MTNL Telecom Service: दूरसंचार सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी MTNL के लाखों यूजर्स को जल्द ही 4G सेवा मिलने वाली है। कंपनी ने इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ डील पक्की कर ली है। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने अपनी नेटवर्क सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 10 साल का सेवा समझौता किया है। इसके तहत यूजर्स को बेहतर 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी। दरअसल, बीएसएनएल की तरह MTNL ने भी निजी कंपनियों की तरह 4G सेवा शुरू नहीं की थी। अब जल्द ही दोनों कंपनियों ने यूजर्स को 4G और 5G सेवा का लाभ देने की जिम्मेदारी उठाई है। MTNL ने बुधवार (14 अगस्त) को हुई बोर्ड मीटिंग में यह जानकारी साझा की है।
दिल्ली-मुंबई के यूजर्स को होगा फायदा
बता दें कि, इस 10 साल की अवधि में दोनों कंपनियां चाहें तो आपसी सहमति से इस समझौते को रद्द कर सकती हैं। इसके लिए कम से कम 6 महीने पहले सूचना देनी होगी। बीएसएनएल के साथ हुए इस सेवा समझौते से देश की राजधानी और आर्थिक राजधानी मुंबई और दिल्ली के लाखों यूजर्स को सीधा फायदा होगा। इन दोनों महानगरों में बीएसएनएल की सेवा उपलब्ध नहीं है। हालांकि, अब सेवा समझौते की वजह से इन शहरों में जल्द ही बीएसएनएल 4जी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही, यूजर्स अपने एमटीएनएल नंबर पर 4जी का इस्तेमाल कर सकेंगे।
18 शौर्य, चार कीर्ति चक्र…, राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने किया 103 गैलेंट्री अवॉर्ड का ऐलान
जल्द होगा टेलीकॉम सेवा में सुधार
दरअसल, एमटीएनएल में सरकार की 56 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। कंपनी ने आज हुई बैठक में अपनी सब्सिडरी एमटीएल (मिलेनियम टेलीकॉम लिमिटेड) को बंद करने का ऐलान किया है। यह कंपनी दिल्ली और मुंबई दोनों महानगरों में मोबाइल सेवा के साथ-साथ ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सेवा भी देती है। बीएसएनएल के साथ मिलकर जल्द ही टेलीकॉम सेवा में सुधार और बेहतर कनेक्टिविटी एडवांसमेंट के लिए काम किया जाएगा।