Bike and Scooter Discount Offer:- अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन सस्ते में बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। बता दें, पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी होंडा अपने वाहनों पर शानदार ऑफर लेकर आई है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी ने अपने बाइक और स्कूटर्स पर कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और बिना ब्याज ईएमआई जैसी सुविधा देने का फैसला किया है। यही नहीं बल्कि इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प भी इसी तरह का ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है।
Honda का फेस्टिव ऑफर
आपको बता दें, फेस्टिव ऑफर के तहत होंडा अपने स्कूटर या बाइक पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक दे रही है। ये कैशबैक अधिकतम 5 हजार रुपये हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने फाइनेंस के जरिए टू-व्हीलर खरीदने वालों को कुछ शर्तों के साथ जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा भी दी है।
ग्राहक को No Cost EMI का भी फायदा
इतना ही नहीं, ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) का भी फायदा उठा सकते हैं। यानी ईएमआई पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा, हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों को मानना होगा। कैशबैक ऑफर के लिए कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वन कार्ड, जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है।
Hero का दमदार ऑफर
होंडा की तरह हीरो मोटोकॉर्प भी स्कूटरों पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 3 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा आपको एक साल का बीमा लाभ, 2 साल का मुफ्त रख-रखाव, 4,000 रुपये का गुडलाइफ गिफ्ट वाउचर, 5 साल की वारंटी और 0 प्रतिशत ब्याज पर 6 महीने की ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी।
ये भी पढ़े:- अगर आप Punjab National bank के ग्राहक है तो ‘इंस्टा लोन’ के जरिए 8 लाख रुपये तक का मिलेगा फायदा, जानें डिटेल्स