Car Under 3 Lakh: अगर आप अपने लिए कोई नई खरीदने की सोच रहें है। और आपका बजट मात्र 3 से 4 लाख रुपये तक का ही है, तो ये खबर आज आपके काम जरुर आएगी। इसके साथ ही आप अपने कार खरीदने के सपने को भी पूरा कर सकते है। यहां जानें इन गाड़ियों की पूरी जानकारी।
भारतीय बाजार में Datsun redi-GO BS6 की कीमत 2.83 लाख से शुरू होकर 4.77 लाख रुपये तक हैं । आपको बता दें कि ये कीमत नॉन मैटेलिक कलर्स के लिए है। वहीं अगर आपको मैटेलिक कलर्स की कार खरीदनी है तो आपको इसके लिए पहले से 3000 रुपये देने होंगे। इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन मिलता है। ये 800cc इंजन 53hp पावर और 72 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 1.0 लीटर इंजन 66hp और 91 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन भी मिलेगा।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 292290 रुपये से शुरू होकर 3 लाख रुपये के अंदर है। इसमें 799cc 3 सिलेंडर BS6 इंजन है, जो 54 PS पावर और 72 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलता है। फीचर्स के तौर पर इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, इंजन इमोबिलाइजर, ड्राइवर एयरबैग, ABS+EBD, ड्राइवर व पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग इमरजेंसी रिट्रैक्टर सीट बेल्ट्स, रियर डोर चाइल्ड लॉक भी मिलता है।
मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। आपको बता दें कि 3 लाख रुपये के अंदर इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत है। इसमें 796cc 12 वॉल्व, 3 सिलेंडर BS6 पेट्रोल इंजन 35.3 KW पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल एयरबैग, ड्राइवर को सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS+EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इमोबिलाइजर, रियर डोर चाइल्ड लॉक है।
ये भी पढ़े: Mid Size SUV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बन गई कार, जानें फीचर्स (indianews.in)
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…