India News (इंडिया न्यूज), Car Care Tips in Winter Session: मशीन भी इंसानी शरीर की तरह होते है। अगर आप उसका ख्याल नहीं रखेंगे तो वो भी बीमार पड़ जाएंगे। अब अपनी कार को ही ले लिजीए। गर्मी हो ठंड हर मौसम में देखभाल की जरूरत पड़ती है। खराब मौसम आपके कार की सेहत पर असर डालती है। अभी विंटर चल रहा है। इस मौसम का असर भी हमारे पास रखी गाड़ियों पर पड़ता है। इसलिए हम आपको इस मौसम में अपनी कार की देखभाल के लिए जरुरी टिप्स बताने जा रहे हैं। ताकि जरुरत के वक्त आपकी कार आपके साथ हो।
ठंड में आपकी कार रहेगी दुरुस्त
-
कार की लाइट्स
ठंड के मौसम में दिन छोटा और रात बड़ी होने लगती है। इस मौसम में अपनी कार की लाइट्स (हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, टर्न इंडीकेटर्स और बैक लाइट) को हमेशा चेक करते रहें। ताकि आप अवेयर रहें कि आपकी लाइट्स सही से काम कर रही है या नहीं। अगर कोई परेशानी हो रही है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें।
-
कार की बैटरी
आपकी कार की बैटरी इस मौसम में सबसे ज्यादा असर इस पर पड़ता है। अगर आपके कार की बैटरी कमजोर है तो गर्म मौसम में काम चला जाएगा। लेकिन सर्दी में ये कभी भी आपको धोका दे सकती है। इसलिए जब कभी आपको लॉन्ग रुट पर जाना हो तो अपनी कार की बैटरी को चेक जरूर कर लें और अगर ये ठीक से काम न कर रही हो, तो इसे रिप्लेस करवा लें।
-
इंजन आयल/कूलेंट पर असर
इंजन आयल और कूलेंट को अगर आपने लंबे वक्त से नहीं बदलवाया है। तो इसे टॉप अप करने के बजाय चेंज करें। सर्दियों में हल्का इंजन ऑयल यूज करें। इसके लिए कार के साथ मिले यूजर मैन्युअल का भी सहारा ले सकते हैं।
-
विंडशील्ड वाइपर
विंडशील्ड वाइपर की लाइफ बहुत कम होती है। इस मौसम में इसका बहुत काम होता है। इसलिए इसका ख्याल रखें।
ठंडे मौसम में इनका काफी इम्पोर्टेंट रोल होता है. हालांकि उनकी लाइफ काफी कम होती है. अगर ये टूटे या कटे फाटे नजर आएं तो तुरंत इन्हें बदल लें.
-
विंडशील्ड
किसी भी कार का एक अहम् हिस्सा माना जाता है। यह केबिन में धूल, मिट्टी, पानी आदि को अंदर आने से रोकता है। इसलिए अक्सर इसे चेक करते रहें। कोई क्रैक आदि अर आपको दिखे तो उसे सही करवा लें। इससे पानी की बूंदे रिसकर अंदर आने का डर बना रहता है। सर्दियों में इस पर फॉग, धूल मिट्टी जैसी जमने लगते हैं।
-
कार के टायर
कार के टायर का ख्याल गर्मी हो सर्दी सभी मौसम में देखभाल की जरूरत पड़ती है। अगर आपके कार में कोई कट का निशान या किसी भी तरह से परेशानी आ रही है तो उसका ख्याल रखें। अच्छा होगा अगर आप उसे बदलवा लेंगे।
-
इंजन करे गरम
सर्दियों में आपकी कार सही से परफॉरम करे इसके लिए इंजन को गरम रखें। किसी नुकसान से बचने के लिए इंजन को वार्मअप करना जरुरी है। इंजन को गर्म करने के लिए कार को कुछ मिनट चालू कर के छोड़ दें।
-
ब्रेक चेक कर लें
सर्दी के मौसम में फॉग से सड़केंहोने कारण सड़कें अजीब हो जाती हैं। इससे कार स्लिप होने लगती है। ऐसे में जरुरी है कि कार की ब्रेक का कंडीशन सही हो।
Also Read:-