India News (इंडिया न्यूज), Car Polish: कई बार कार पॉलिशिंग में हम सभी कितना पैसा खर्च कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आप घर में भी कार को अच्छे से पॉलिश कर सकते हैं। इससे आपके पैसे भी बच जाएंगे और आपकी कार भी नई कार जैसी चमक उठेगी। बता दें कि आप अपने कार को दो तरह से पॉलिश कर सकते हैं। एक तो हाथ से और दूसरा कार को पॉलिश करने वाली मशीन की मदद ले सकते हैं।
कार पॉलिशिंग के सामान की बात करें तो केमिकल गाइज ब्लैक लाइट सुपर फिनिश कार पॉलिश, एक स्पंज या कार पॉलिशिंग एप्लीकेटर की आपको जरूरत पड़ेगी।
हाथ से पॉलिश करने का तरीका
- सबसे पहले आपको अपनी कार को अच्छे से धो लेना है।
- कार को धोने के बाद उसे माइक्रोफाइबर टॉवल से सुखा लें।
- उसके बाद कार पॉलिशिंग पैड को थोड़ा गीला कर लें। उसके बाद थोड़ी सी कार पॉलिश लें।
- कार पॉलिश को कार पर धीरे-धीरे लगाएं। इसमें पैड का ही इस्तेमाल करें हाथ ना लगाएं।
- सबसे पहले कार के ऊपर हिस्सों को साफ करें।
- उसके बाद फिर निचले हिस्से पर आए वहां कार पर हल्का प्रेशर डालकर पॉलिशिंग करें।
- पॉलिश करते वक्त एक बात का ख्याल रखें की पॉलिश गोल-गोल घुमा कर ही करें।
- उसके पाद पॉलिश को कम से कम 10 मिनट तक सूखने दें।
- 10 मिनट बाद माइक्रोफाइबर टॉवल लेकर पॉलिश को हल्के से रगड़ें।
- ध्यान रहें छत, बोनट, राइट और लेफ्ट साइड पर टॉवल का अलग-अलग साइड ही यूज करें।
- इस प्रोसेस में हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल जरूर करना बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें:-
- आलिया भट्ट की लग्जरी गाड़ियां, दाम जान उड़ जाएंगे होश
- इस सितंबर अप्रिलिया RS 440 करेगा ग्लोबल डेब्यू, सामने आया टीजर