India News (इंडिया न्यूज), Car Safety Rating: भारत इस समय दुनिया भर के गाड़ियों के लिए सबसे बड़ा बाजार है। इसमें दोपहिया से लेकर चार पहिया तक सभी तरह के मॉडल शामिल हैं। दोपहिया वाहनों में सेफ्टी फीचर के तौर पर सिर्फ ब्रेकिंग का इस्तेमाल होता है, लेकिन चार पहिया वाहनों में सुरक्षा काफी अहम होती है। हालांकि, देश में कई ऐसे मॉडल हैं जिनकी डिमांड काफी ज्यादा है। लेकिन सुरक्षा के मामले में वो काफी कमजोर हैं। इसमें मारुति के मॉडल सबसे अधिक शामिल हैं।
दरअसल, इसी साल अगस्त में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति अर्टिगा को सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। जबकि, 7-सीटर सेगमेंट में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वैसे मारुति के पोर्टफोलियो में कई ऐसी कारें हैं जिनका आयरन काफी कमजोर है। ग्लोबल NCAP ने अपने क्रैश टेस्ट में इन्हें 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। ये सभी पॉपुलर कारें हैं। इतना ही नहीं, इस लिस्ट में शामिल वैगनआर देश की नंबर-1 कार है।
मारुति की पॉपुलर 7-सीटर एर्टिगा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 34 में से 23.63 पॉइंट मिले हैं। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 19.40 पॉइंट मिले हैं। दरअसल, एर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है।
नेक्सा डीलरशिप की एंट्री लेवल इग्निस की बात करें तो इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 34 में से 16.48 पॉइंट मिले हैं। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से सिर्फ 3.86 पॉइंट मिले हैं। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है।
Air India की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, न्यूयॉर्क जा रहा था विमान
मारुति की मिनी एसयूवी एस-प्रेसो की बात करें तो इसे भी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 20.03 पॉइंट मिले हैं। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से सिर्फ 3.52 पॉइंट मिले हैं। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपये है।
मारुति के अलावा देश की सबसे पॉपुलर कार वैगनआर की बात करें तो इसे भी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 34 में से 19.69 पॉइंट मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से सिर्फ 3.40 पॉइंट मिले। बता दें कि, अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये है।
दिवाली से पहले घर लाने की सोच रहे हैं ये वस्तुएं, तो हो जाएं सावधान वरना उठाना पड़ेगा ये बड़ा नुकसान!
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…