India News (इंडिया न्यूज), Cars Under 10 Lakh: अगर आप भी 10 लाख के बजट में अच्छी गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं। तो आपके लिए हम लेकर आए हैं दमदार कारों का कलेक्शन। जो आपके बजट और मन दोनों का ख्याल रखेगा। डालते हैं इस लिस्ट पर नजर।

1. महिंद्रा एक्सयूवी300

10 लाख के अंदर में आने वाली कारों के लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300)। इसकी शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपए है। इस दाम पर आप नई गाड़ी घर ला सकते हैं।

2.टाटा नेक्सन

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है शानदार टाटा मोटर्स (Tata Motors) टाटा नेक्सन (Tata Nexon)। बता दें कि यह टाटा मोटर्स की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है। जिसे आप मात्र 10 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं। बता दें कि कंपनी बहुत जल्द ही फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करेगी।

3. अल्ट्रोज आईटर्बो

टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज आईटर्बो (Altroz iTurbo) भी बेस्ट चुनाव होगा। यह कार भी  9.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं।

4.मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार (Maruti suzuki franks car) को भी अगर आप खरीदते हैं तो फायदे में रहेंगे। यह इसे  इसी साल लॉन्च किया गया है। यह आपको 9.72 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा।

5. निसान मैग्नइट

त्योहार का वक्त है ऐसे में अगर आप निसान मैग्नइट (Nissan Magnite) खरीदते हैं तो आपके लिए फायदे का सौदा होगा। साथ ही यह आपको बहुत सस्ता भी पड़ेगा। इसकी कीमत 6 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें:-