India News (इंडिया न्यूज): आज लाखों करोड़ों लोगों के पास अपनी गाड़ी है। सड़कों पर आपको अनगिनत गाड़ियां चलती हुई नजर आ जाएंगी। लेकिन उनमें से अधिकतर लोगों को ये पता नहीं होगा कि गाड़ी का VIN Number (Vehicle Identification Number) क्या होता है। इसकी बहुत अहमियत है इसलिए इसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए। चलिए जानते हैं।
वीआईएन नंबर कोई आम नंबर नहीं हैं। जानकारी के अनुसार हर वाहन निर्माता कंपनियों के द्वारा अपनी कारों को एक खास नंबर दिया जाता है। ये वो नंबर होता है जिसकी मदद से आपके कार की पूरी कुंडली खंगाली जा सकती है। केवल इस नंबर की मदद से ही कार के कई राज को जाना जा सकता है ।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये नंबर कार के किस हिस्से में लिखा होता है। इससे कौन -कौन सी जानकारी निकाली जा सकती है।
सबसे पहले ये जान लें कि हर कार में एक ही जगह ये नंबर नहीं होती है। अलग- अलग कंपनियां कार के अलग- अलग हिस्सों में लगाती है। ये नंबर कहीं भी हो सकता है जैसे; किसी का रियर डोर के बैक में दिए ग्लास पर, तो किसी कार में ये नंबर कहीं और भी देखने को मिल सकता है।
एक उदाहरण से आप इसे और बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। हुंडई की गाड़ियों की बात की जाए तो इसमें VIN Number रियर डोर की विंडो के पीछे दी गई छोटे ग्लास पर होता है। कंपनी इस नंबर को मैन्युफैक्चरिंग के दौरान ही प्रिंट करती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इस नंबर से आखिर कार के कौन-कौन से राज खुल जाते हैं। इससे आपकी कोई निजी जानकारी सामने नहीं आती है। इस नंबर की मदद से ये पता लगाया जा सकता है कि कार किस प्रांत में बनी है, किसने इसे बनाया है, किस देश में बनी, किस महीने और साल में इसे बनाया गया आदि इस तरह की कई जरुरी मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: आ गया हीरो का सस्ता स्कूटर, फीचर्स और इंजन धांसू
India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Vidhan Sabha Election Result : महाराष्ट्र में आज फैसले का…
India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के गुलनी…
India News (इंडिया न्यूज), MP Bypoll Results 2024: मध्य प्रदेश में 13 नवंबर 2024 को…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। दिन…
Muslim Marriage: देश में शादियों का बहुत खास माहौल होता है। जिसमें कई रश्म और…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज थोड़ा अलग…