India News (इंडिया न्यूज़), Trending Car Safety Feature: आज ऑटो सेक्टर ने बहुत तरक्की कर ली है। एक से बढ़कर एक गाड़ियां आपको मार्केट में दिख जाएंगी। जिस भी कीमत में चाहें महंगा सस्ता सब। इस क्षेत्र में नई सुविधाओं और तकनीक का लगातार विस्तार ग्राहक देख पा रहे हैं। जब भी हम कोई नई गाड़ी लेते हैं तो सुरक्षा सबसे पहले देखते हैं। आज कल जितनी भी गाड़ियां आ रही हैं वह कई सेफ्टी फिर्चस के साथ आ रही हैं। हमने इतनी तरक्की कर ली है कि अगर कोई आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाता है या कुछ भी करता है तो गाड़ी इसकी जानकारी खुद देता है। उस तकनीक का नाम है डैशबोर्ड कैमरा है। इसके फायदों को देखते हुए मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ गई है। आइए डालते हैं डैश कैम वाली कुछ गाड़ियों के नाम और दाम पर नजर।
Dash Cam वाली गाड़ियों की लिस्ट
- रेनॉल्ट ट्राइबर अर्बन नाइट
- हुंडई एक्सटर
- रेनॉल्ट काइगर अर्बन नाइट
- स्कोडा स्लाविया
- रेनो ट्राइबर का नया ‘अर्बन नाइट एडिशन’ –
- हुंडई वेन्यू
- स्कोडा स्लाविया
- हुंडई अल्कज़ार
क्या होता है डैशकैम
Cars with Dash Cam चलिए एक नजर डाल लेते हैं इस फीचर के बारे में। जानकारी के लिए आपको बता दें कि डैशकैम एक वीडियो कैमरा होता है। यह आमतौर पर कार के डैशबोर्ड पर लगा होता है। इसकी मदद से वाहन के आस पास हो रही गतिविधि को लगातार रिकॉर्ड किया जाता है। हालांकि पुलिस इस डैशकैम का उपयोग ट्रैफ़िक रुकने के दौरान सबूत इकट्ठा करने के लिए करती है।
यह भी पढ़ें:-
- जिओ सीनेमा पर 20 दिनों तक मुफ्त में दिखाई जाएगी अवार्ड विनिंग फिल्में
- देश में सबसे ज्यादा बिकती है यह कारें, माइलेज 27km और कीमत 6 लाख से कम
- Nitin Gadkari: 3 महीने में NH के गड्ढे हो जाएंगे छूमंतर, नितिन गडकरी का दावा