India News (इंडिया न्यूज), ChatGPT: इन दिनों चैट जीपीटी को बनाने वाली कंपनी ओपन एआई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसकी वजह हैं सैम ऑल्टमैन। इन्हें हाल ही में सीईओ के पद से हटा दिया गया था। बोर्ड मेंबर्स की सहमति के बाद उन्हें वापस से सीईओ का प्रभार सौंप दिया गया। इस बीच अब कंपनी ने अपने यूजर्स को एक तोहफा दिया। खबर है कि प्रीमियम वाले फीचर को फ्री कर दिया गया है। इसकी जानकारी कंपनी की ओर से एक्स पर पोस्ट कर दी गई है। पोस्ट में कंपनी ने लिखा है कि ”आवाज के साथ चैटजीपीटी अब सभी फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध है. अपने फोन पर ऐप डाउनलोड करें और बातचीत शुरू करने के लिए हेडफोन आइकन पर टैप करें।”
कंपनी का वॉइस फीचर
अब जान लेते हैं कि चैट जीपीटी का ये वॉइस फीचर कैसे काम करता है। अपनी आवाज के माध्यम से इस चैटबॉट से सवाल जवाब कर सकते हैं।
ऐसे यूज करें नया फीचर
- अगर आप चैट जीपीटी वॉइस फीचर का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले अपना मोबाइल ऐप अपडेट करना होगा।
- फिर सेटिंग ऑप्शन में जाकर ‘न्यू फीचर’ के ऑप्शन पर जाएं।
- यहां ‘वॉइस कन्वर्सेशन’ फीचर को ऑन कर लें।
- अब होमस्क्रीन पर आ जाएं।
- यहां टॉप राइट कार्नर में हेडफोन बटन पर क्लीक कर लें।
- फिर 5 आवाजों में से कोई भी आवाज चुन कर बात कर सकते हैं अपने सवाल का जवाब जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें: