टेक डेस्क/नई दिल्ली (Chinese tech company launches new 5G smartphone smartphone Nord CE 3 Lite in India) चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने नया 5G स्मार्टफोन वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन मे 695 प्रोसेसर के साथ 16GB एक्सपेंडेबल रैम और 108MP कैमरा जैसे फीचर्स मिल रहा हैं। इस हैंडसेट को दो वैरिएंट में कंपनी ने लॉन्च किया है। इसमे 8GB रैम, 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए हैं और 8GB रैम 256GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपए कीमत रखा गया है। नोर्ड सीई 3 लाइट की सेल 11 अप्रैल से शुरू हो रही है। आइए जानते हैं इस 5G स्मार्टफोन के फीचर के बारे में।

वनप्लस नोर्ड CE 3 लाइट

  • इस फोन में LCD पैनल है जो यह 120Hz की रिफ्रेश रेट और 240Hz की टच सेंपलिंग रेट पर काम करता है। स्क्रीन में 680 निट्स ब्राइटनेस, 391PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 16.8 बिलियन कलर सपोर्ट, आई कंफर्ट और स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • स्मार्टफोन 13.1 UI लेयरिंग और परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एड्रीनो 619 GPU सपोर्ट दिया गया है जो गेमिंग के दौरान स्मूथ ग्राफिक्स का एक्सपीरियंस देता है।
  • रैम और स्टोरेज नोर्ड CE 3 लाइट 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। इससे इंटरनल रैम को एक्सपेंड कर 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं दोनों वैरिएंट 1TB तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट कर सकते हैं।
  • कैमरा :  इसमें LED फ्लैश के साथ 108MP सैमसंग HM6 सेंसर, 2MP डेफ्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। प्राइमरी सेंसर इमेज स्टेबलाईजेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। HDR जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
  • बैटरी :  फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जो की फोन को 30 मिनट में ही 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़े:- लॉन्च से पहले लीक हुआ Lava Blaze 2, जानिए कैसै है डिजाइन और स्पेसिफिकेशन ?