ऑटो-टेक

Citroen C3 Aircross SUV 2023: सिट्रोएन ने नयी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को भारत में किया लॉन्च, जानिए क्या है इसकी विशेषता

India News(इंडिया न्यूज),Citroen C3 Aircross SUV 2023: फ़्रांसिसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी नयी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया। जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 9.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। ये एसयूवी घरेलू ग्राहकों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए, 90 फीसद लोकलाइज्ड है, ताकि उनकी जरूरतों पर खरा उतरा जा सके।

अक्टूबर 2023 में खरीदकर 2024 तक करे पेमेंट

कंपनी 31 अक्टूबर तक लोन पर इसकी खरीद करने वाले ग्राहकों को इसकी ईएमआई की शुरुआत 2024 से करने का ऑफर भी दे रही है, ताकि फेस्टिव सीजन में अधिक से अधिक ग्राहक इसे घर ले जा सकें। अपनी नई सिट्रोएन सी3 की लॉन्चिंग के साथ ही, अपनी इंश्योरेंस पार्टनर कंपनी के साथ मिलकर कस्टमर को ध्यान में रखकर दो इंश्योरेंस ऐड ऑन ऑफर कर रही है, जिसमें पहला ग्राहक को इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट व एक्सीडेंटल हॉस्पीटलजेशन और एम्बुलेंस के लिए कम्प्लीट कवर करेगा और दूसरा ईएमआई प्रोटेक्टर कवर, जिसमें ग्राहक को 6 महीने तक के लिए फायदा मिल सकता है।

स्टैंडर्ड वारंटी

सिट्रोएन अपने ग्राहकों को अच्छा अनुभव देने के लिए, अपनी एसयूवी पर स्टैंडर्ड वारंटी भी ऑफर कर रही है, जोकि 40,000 किमी या 2 साल (जो भी पहले) हो, साथ ही कंपनी 12 महीनों या 10000 किमी तक के लिए 24*7 रोड साइड असिस्टेंस भी ऑफर कर रही है।

डोर स्टेप डिलीवरी

सिट्रोएन अपनी इस एसयूवी को लॉन्च करने के साथ ही, इस गाडी को खरीदने के लिए ऑनलाइन खरीदने की सुविधा भी प्रदान कर रही है। ग्राहक इसे सीधे फैक्ट्री से ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं।

नई सिट्रोएन सी3 के ये खास फीचर्स

सिट्रोएन की ये नई एसयूवी 4323 mm लंबाई के साथ एक मिड साइज एसयूवी है, जो एक टफ, एक्सप्रेसिव डिजाइन के साथ कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाती है। जो ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए बढ़िया होता है। ये एसयूवी 7 सीटर है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट है, साथ ही मजबूत बंपर और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे जरुरत पड़ने पर उबड़ खाबड़ सड़कों पर चलने में मदद करता है, जबकि इस पर व्हील-आर्क क्लैडिंग, साइड सिल क्लैडिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट जैसे सेफ्टी एलिमेंट साफ़ नजर आते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को एडवांस्ड टेक सूट से लैस किया गया है, जिसमें ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

केबिन फीचर्स

इसमें इंटीरियर फीचर के तौर पर एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, वायरलेस मिररिंग वाला 26 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है। इसके साथ ही इस एसयूवी में माई सिट्रोएन कनेक्ट ऐप फीचर भी दिया गया है, जो डोर लॉक/अनलॉक, पोजिशनिंग लैंप ऑन/ऑफ और इमोबिलाइजेशन के लिए रिमोट ऑपरेशंस के साथ 38 स्मार्ट फीचर्स देता है।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Share
Published by
Shubham Pathak

Recent Posts

Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish 4 नहीं करेंगे डायरेक्ट, दी ये बड़ी वजह

Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…

2 hours ago

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

6 hours ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

7 hours ago