इंडिया न्यूज़, Gadgets News: भारतीय ब्रांड क्रॉसबीट्स ने अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। जिन्हे Spectra और Spectra+ के नाम से मार्किट में उतारा है। जानकारी के अनुसार क्रॉस्बीट्स की और से आने वाली ये स्मार्टवॉच ब्रांड का पहला वेरिएंट है जिसमे ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है टाइमपीस AMOLED स्क्रीन पेनल और इनबिल्ड स्टोरेज से लेस है। इस स्मार्टवॉच में 200 से अधिक वॉच फ्रेम देखने को मिलते हैं साथ ही वॉच 30 स्पोटर्स मोड को भी सपोर्ट करती है।
क्रॉसबीट्स के सह-संस्थापक अर्चित अग्रवाल ने बताया कि यह घडी नवीनत्व स्मार्टवॉच AI इंजन के साथ आती है। ताकि सब कुछ आसानी से हो सके। इसके आलावा इस स्मार्टवॉच में लगभग 150 से भी अधिक Songs को स्टोर किया जा सकता है। इस वॉच को आप अपने TWS या नेकबैंड से भी जोड़ सकते है। दोनों ही वॉच दो अलग-अलग कलर ऑप्शन के पेश की गई हैं। स्पेक्ट्रा+ कार्बन ब्लैक और मरीन ब्लू रंग में आती है, वहीं Spectra बेसिल ग्रीन और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में लॉन्च की गई है।
इस स्पेक्ट्रा सीरीज का डिजाइन और इसकी तकनीक ही इसकी प्रीमियम गुणवत्ता होने का एहसास दिलाती है। इस वॉच में IP68 वाटर रेसिस्टेंट मिलता है, ताकि पसीने या फिर पानी में घडी को कोई भी नुकसान न हो। इस स्मार्टवॉच में इन बिल्ड मइक्रोफ़ोन और स्पीकर भी दिया गया है जो इसकी कॉल करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनता है। स्मार्टवॉच में कालिंग अनुभव को अच्छा बनाने के लिए इसमें हाई क्वालिटी माइक का इस्तेमाल भी किया गया है।
अगर इस स्मार्टवॉच की कीमत कि बात करें तो कंपनी ने Spectra को 4,999 में पेश किया है वहीं इसके दूसरे मॉडल Spectra+ को 5,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। क्रॉस्बीट्स की यह Ignite Spectra स्मार्टवॉच को अगर आप खरीदना चाहते है तो क्रॉस्बीट्स की ऑफिसियल साइट crossbeats.com पर जाकर इन दोनों वॉच को खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े : जानिए इंस्टाग्राम के इस गुप्त वेनिश फीचर के बारे में, मैसेज खुद ब खुद हो जायेगे गायब
ये भी पढ़े : Moto G42 की आज पहली सेल, जिसमें SBI बैंक ऑफ़र भी शामिल है, जानिए फीचर्स और कीमत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मेरठ में एक मां को उस समय मुश्किलों…
India News (इंडिया न्यूज)BPSC Candidates Protest: पटना के गर्दनीबाग में चल रहे BPSC अभ्यर्थियों के…
Pakistan: पाकिस्तान में 9 मई 2023 को दंगे हुए थे। ये दंगे पूर्व पीएम इमरान…
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए लगाए…
India News (इंडिया न्यूज),China: नौकरी किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है।…