India News (इंडिया न्यूज),Crossbeats Apex Regal: भारतीय स्मार्टवॉच ब्रांड क्रॉसबीट्स ने अपनी एक नई स्मार्टवॉच Crossbeats Apex Regal को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि, क्रॉसबीट्स के एपेक्स रीगल स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का राउंड डिस्प्ले है। इसके साथ हीं कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि, इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट है। वहीं वॉच में 500 से अधिक वॉच फेस के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलता है। Crossbeats Apex Regal स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर जैसी सुविधाओं के साथ आता है। स्मार्टवॉच को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग भी मिली है जिससे ये वॉच पानी में भी खराब नहीं होगी। इसके अलावा कंपनी ने ये भी दावा किया है कि, Crossbeats Apex Rega के साथ 280mAh की बैटरी पैक की गई है। वहीं इल वॉच को एक बार चार्ज करने पर सात दिनों तक का प्लेटाइम, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ तीन दिन और 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

500 से अधिक फोटो का सपोर्ट

बता दें कि, इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा प्रीलोडेड एक्टिविटी और एआई हेल्थ सेंसर हैं, जो हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन, स्लीप और ब्लड प्रेशर को भी मॉनिटर कर सकते हैं। वहीं यूजर्स को 500 से अधिक वॉच फेसेज का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा वॉच में IP67 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिलती है।

जानिए क्या है वॉच की कीमत

बता दें कि, भारत में Crossbeats Apex Regal को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और गोल्ड में पेश किया गया है। वहीं वॉच की कीमत 3,499 रुपये है और इसे 15 जुलाई से आधिकारिक क्रॉसबीट्स वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़े