Cyber Crime: ऑनलाइन स्कैम से ऐसे करें बचाव, SBI ने दिए सेफ्टी टिप्स
Cyber Crime
India News (इंडिया न्यूज), Cyber crime : आज कल साइबर क्राइम का खतरा लोगों पर मंडरा रहा है। आए दिन अपराधी किसी ना किसी को अपने झांसे में ले रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है नागपुर से। वहां के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ बहुत बड़ा साइबर स्कैम हुआ है। दरअसल उस व्यक्ति के पास एक फर्जी कॉल आया था। बस फिर क्या था एक कॉल और व्यक्ति के 9.66 लाख रुपये अपराधी गटग गए।
ये कोई नया मामला नहीं है, ऐसे कई मामले हर दिन सामने आते रहते हैं। बढ़ रहे ऐसे अपराध से बचाव के लिए SBI ने कुछ सेफ्टी टिप्स बताए हैं जो इस तरह है।
SBI सेफ्टी टिप्स
•हमेशा ध्यान रखें कि अपराधी अपने झांसे में लेने के लिए SBI का नाम इस्तेमाल करेंगे, इसके साथ ही लिंक पर क्लिक करने को कह सकते हैं। ऐसा करने से बचें।
•कोई भी Text या फोटो पर एम्बेड लिंक पर क्लिक भूल करे भी ना करें। इससे आपकी बैंकिंग डिटेल्स अपराधी के पास जा सकती है।
•ऑनलाइन बैंकिंग ऑफिशियल बैंकिंग वेबसाइट से ही एक्सेस करें। भूल कर भी मैसेज या अन्य किसी वेबसाइट से ऑनलाइन बैंकिंग एक्सेस करने से बचें।
•हमेशा याद रखें डोमेन नेम और URL को अक्सर जांच करते रहें। यहां तक की डोमेन की स्पेलिंग की भी जांच करें।
•Text मैसेज में कभी भी कोई भी कॉन्फिडेंशियल जानकारी ना शेयर करें, जैसे कि नाम, बैंक अकाउंट डिटेल्स या OTP आदि ।
•कंप्यूटर प्रोटेक्शन के साथ एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट समय- समय पर करते रहें।
•बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट हर दिन चेक करें।