India News (इंडिया न्यूज), Data Privacy Alert: Meta अपने यूजर्स के पर्सनल डाटा को लेकर लगातार सुरक्षा को लेकर लगातार जानकारी के साथ ही इस पर काम भी कर रहा है क्योंकि कंपनी इस मामले को लेकर कई बार उंगलियां भी उठा चुकी हैं। ऐसे में प्राइवेसी और ऑनलाइन एक्टिविटी पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए Meta कंपनी ने Activity Off-Meta टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई है। यह एक ऐसी प्राइवेसी सेटिंग है जो कि, यूजर्स को उन डाटा को देखने और कंट्रोल करने की अनुमति देती है जो कि, ऐप और वेबसाइट मेटा प्लेटफॉर्म के साथ शेयर करते हैं। इसमें बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन के साथ ही बातचीत की भी जानकारी शामिल है। यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल कर यह पता लगा पाएंगे कि, आखिर कौन सा बिजनेस मेटा को डाटा सेंड कर रहा है। अगर कोई ऐसा करता है तो आप उसे आसानी से रीमूव कर सकते हैं और डाटा को क्लियर भी कर सकते हैं।
सबसे पहले आप Instagram ऐप को ओपन करें। फिर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
फिर टॉप राइट कॉर्नर में तीन लाइन्स दी गई होंगी इस पर आप टैप करें। फिर Settings and Privacy पर जाएं।
इसके बाद Activity पर टैप करें। फिर Activity Off Meta Technologies पर जाएं।
इसके बाद Disconnect Future Activity का टॉगल ऑन कर दें। जिससे इंस्टाग्राम आपको ट्रैक नहीं कर पाएगा।
Instagram और Facebook हो गए Paid! यूजर्स को अब हर महीने देने होंगे इतने पैसे, देखें वीडियो
सबसे पहले आप Activity Off Meta Technologies पेज पर जाएं और फिर Your Information and Permissions पर टैप करें। इसके बाद आप Your Activity off Meta Technologies पर टैप करें। इसके बाद कुछ विकल्प दिए गए होंगे, उसमें से अगर आप Manage Future Activity और Disconnect Future Activity चुनते हैं तो पिछली एक्टिविटीज को बंद कर दी जाएंगी।
सबसे पहले आपको फेसबुक प्रोफाइल पर जाना होगा। फिर टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप Settings & Privacy पर जाएं और Settings पर टैप कर दें। उसके बाद Your Facebook Information पर जाएं और Off-Facebook Activity पर जाएं और फिर Manage Your Off-Facebook Activity पर क्लिक करें। अब Manage Future Activity पर टैप करें और अंत में Future Off-Facebook Activity का टॉगल ऑफ कर दें।
यह भी पढ़ें-
India News(इंडिया न्यूज), UP News: हापुड़ के जिला महामंत्री भाजपा नेता पुनीत गोयल की बंद…
India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Accident News: भोपाल के बैरागढ़ कलां में एक दर्दनाक हादसे में…
India News (इंडिया न्यूज),Siddharthnagar Cylinder Blast: सिद्धार्थनगर जिले के बांसी में एक दिल दहला देने…
India News(इंडिया न्यूज) Jharkhand Assembly Elections: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री…
यिन को हुबेई के जिंगमेन शहर में पुलिस से एक फ़ोन आया। उन्होंने उसे बताया…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार पर…