(इंडिया न्यूज़, Dell’s new 2 in 1 laptop, works like a tablet, you will be surprised to know the price): वर्क फ्रॉम होम की वजह से मार्किट में लैपटॉप की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में कंपनी निर्माता अब ऐसे लैपटॉप पर काम कर रही है जो पोर्टेबल और मल्टीटास्किंग के लिए अच्छे हो। ऐसे में डेल ने पेश किया है भारत में एक नया 2 इन 1 लैपटॉप लॉन्च किया है।
इसे Dell XPS 13 9315 के नाम से लॉन्च किया गया है। डिवाइस को डे-टू-डे वर्क और मल्टीटास्किंग के लिहाज से तैयार किया गया है। ये कंपनी का एक प्रीमियम लैपटॉप है। डेल एक्सपीएस 13 9315 के कोर i5 वेरिएंट की कीमत 1,39,990 रुपये है जबकि कोर आई7 मॉडल को भारत में 1,64,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। लैपटॉप को Dell.com और कंपनी के कुछ एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Dell XPS 13 9315 के स्पेसिफिकेशन
डेल एक्सपीएस 13 9315 में 13 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो 3K रेजोल्यूशन के साथ आता है। साथ ही डिस्प्ले, 100 प्रतिशत एसआरजीबी कलर गेमुट और 500 निट्स ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है। लैपटॉप टच फंक्शन के साथ आता है जिसके लिए इसमें एक स्टाइलस पेन का सपोर्ट मिलता है, जिसे लैपटॉप से अटैच और चार्ज किया जा सकता है। यह एक बिल्ट-इन टाइल फीचर के साथ भी आता है जो यूजर्स के खो जाने पर मैप पर पेन को लोकेट कर सकता है और उसका पता लगा सकता है।
इसी के साथ, डेल XPS 13 9315 जीरो-जाली बैकलिट फोलियो कीबोर्ड के साथ आता है। लैपटॉप डिटैचेबल मोड के साथ आता है जिससे इसे टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कीबोर्ड तीन एंगल एडजस्टमेंट के साथ आता है जिसमें 100 डिग्री, 112.5 डिग्री और 125 डिग्री शामिल है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 4K रिजॉल्यूशन वाला 11 MP रियर और 1080p 5MP वेबकैम दिया गया है। पावर बटन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। ऑडियो के लिए Dell XPS 13 9315 में डुअल 4W स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।
डेल एक्सपीएस 13 9315 को 12th जनरेशन के कोर i5 और कोर i7 वेरिएंट में लॉन्च किया है जो 512GB और 1TB SSD स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप के दोनों कॉन्फिगरेशन में LPDDR4x की 16GB RAM मिलती हैं। ग्राफिक्स और गेमिंग के लिए डिवाइस में Intel Iris Xe GPU भी मिलता है। लैपटॉप में इन-बिल्ट Windows 11 का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो डेल एक्सपीएस 13 9315 में वाईफाई -6 ई, ब्लूटूथ 5.2 और दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट मिलते हैं.
Bloody Piles Solution: बवासीर का इलाज समय पर न होने पर मस्से गंभीर हो सकते…
Rahu-Ketu 2025: 2025 में राहु-केतु का गोचर तीन राशियों के लिए एक "बंटा धार" जैसा…
Fructose Is Poison For Diabetic Patient: फ्रक्टोज़, विशेषकर हाई फ्रक्टोज़ कॉर्न सिरप, चीनी और मैदा…
India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…
UP By Election Result 2024: अखिलेश की पार्टी को यह बात हजम नहीं हो रही…
India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…