इंडिया न्यूज़, Tech News : एक साल पहले (फेसबुक) Meta कंपनी ने Digital wallet Novi ऐप को लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी ने अब इस ऐप को बंद करने का ऐलान किय है, वह 1 सितंबर से अपने डिजिटल वॉलेट नोवी को क्रिप्टोक्यूरेंसी के लिए बंद कर देगी। कंपनी का कहना है कि क्रिप्टोक्यूरेंसी की कीमतों में आ रही बड़ी गिरावट के कारण इस ऐप को बंद करना पड़ रहा है। आइये जानते हैं पूरा मामला…
पायलट प्रोजेक्ट के बाद पूरी तरह से लॉन्च होनी थी ऐप
कंपनी ने बताया की इस ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के बाद पूरी तरह से लॉन्च करने की योजना बनाई गई थी, जिसे अब रोक दिया गया है। कंपनी के अनुसार पहले इस ऐप को व्हाट्सएप के साथ इंटीग्रेशन करने पर भी कार्य चल रहा था जिसे अब बंद कर दिया गया है। जल्द ही यूजर नोवी ऐप का प्रयोग नहीं कर पाएगें, अंतिम तिथि के बाद से यूजर अपने अकाउंट को साइन-इन नहीं कर सकेंगे।
कंपनी ने यूजर को पैसे निकलने की दी सलाह
मेटा कंपनी ने अपने सभी यूजर को पैसे निकलने की सलाह देते हुए कहा है कि सभी यूजर जल्द ही नोवी वॉलेट से पैसे निकल ले । 21 जुलाई के बाद कोई भी यूजर वॉलेट में पैसे ऐड नहीं कर सकेगा। जैसे की पहले भी बताया गया है कि कंपनी ने यह फैसला क्रिप्टोक्यूरेंसी की लगातार गिरती हुई कीमतों को देखते हुए लिया है। बता दे की इन दिनों में क्रिप्टोक्यूरेंसी की कीमते सबसे निचले स्तर पर आ गई है जिसके चलते कंपनी ने नोवी ऐप को बंद करने का फैसला लिया है।
सर्विस बंद होने पर पैसे क्रेडिट और डेबिट कार्ड में होंगे ट्रांसफर
कंपनी ने जानकारी दी है कि यूजर अपने पैसो को निकलकर अपने खातों में भी ट्रांसफर कर सकते है ग्वाटेमाला के यूजर किसी भी निकटम स्थान पर जाकर नकद पैसे प्राप्त कर सकते है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अगर वॉलेट से पैसे नहीं निकलते और सर्विस बंद हो जाती है तो ऐसी स्थिति में यूजर के पैसे उस वॉलेट से अटैच क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएगें। यूजर के लिए फ़िलहाल के एक और विकल्प उपलब्द है कि यूजर अपने अकाउंट की डिटेल्स की कॉपी भी सर्विस बंद होने से पहले मगवा सकता है।
ये भी पढ़े : शानदार फीचर्स के साथ Xiaomi 12S सीरीज आज होगी लॉन्च, यहाँ जानिए कैसे देखे लाइव इवेंट
ये भी पढ़े : मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 अल्ट्रा SoC के साथ Xiaomi 12T जल्द होगा लॉन्च, जानिए लीक डिटेल्स
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube